प्रयागराज5अक्टूबर24*ट्रक के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को कूटरचित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार,
*थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0 गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रक के चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को कूटरचित करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर 03 ट्रक (अनुमानित कीमत 01 करोड़ 25 लाख रुपये/- )बरामद*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त सोराव डॉक्टर जंग बहादुर सिंह यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबगंज अनिल कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व मेंथाना नवाबगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 गंगानगर पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक-04.10.2024 को 03 अभियुक्त 1. मुकेश यादव पुत्र स्व0 अमरनाथ यादव निवासी ग्राम जगदीशपुर चांधन थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 2. नौशाद पुत्र अस्सन निवासी ग्राम सिंहोरी थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी 3. रामप्रकाश यादव पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम जगदीशपुर चांधन थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत श्रृंग्वेरपुर स्थित बाबा फ्यूल सेन्टर के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशांदेही पर 03 ट्रक जिस पर कूटरचित रजिस्ट्रेशन नं0, चेचिस नं0, इंजन नं0 पड़ा है, बरामद किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-424/24 धारा-318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने-अपने ट्रकों पर किस्त का पैसा ज्यादा होने के कारण कबाड़ में कटी हुई ट्रकों का रजिस्ट्रेशन नम्बर, चेचिस नम्बर को अपने ट्रकों पर कूटरचित तरीके से छपवाकर तथा इसी के आधार पर फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर माल की ढुलाई काफी वर्षों से किया जा रहा था, जिससे ट्रक पर बढ़ रही किस्तों को जमा न करना पड़े । लोन काफी ज्यादा होने के कारण कटी हुई एक ट्रक का रजि0 नं0 व इंजन नं0 दो ट्रकों पर वही रजि0 नं0 व चेचिस नं0 अंकित कराकर माल की ढुलाई की जा रही थी । मुखविर की सूचना पर चेकिंग के दौरान उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे/निशांदेही से 03 ट्रकों व कूटरचित आर0सी0 व वाहन से सम्बन्धित अन्य कूटरचित दस्तावेजों को बरामद किया गया । उक्त बरामद की गई ट्रकों में 02 ट्रकों के चेचिस नम्बर नहीं थें तथा 01 ट्रक का कागजात नहीं पाया गया । उक्त घटना में सम्मिलित मुख्य अभियुक्त दिलबहार पुत्र जुमई निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ व अभियुक्त अनिल कुमार यादव पुत्र रामयश यादव निवासी करकटेपुर थाना बहरिया कमिश्नरेट प्रयागराज की गिरफ्तारी अभी शेष है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. मुकेश यादव पुत्र स्व0 अमरनाथ यादव निवासी ग्राम जगदीशपुर चांधन थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 48 वर्ष।
2. नौशाद पुत्र अस्सन निवासी ग्राम सिंहोरी थाना कोखराज कमिश्नरेट कौशाम्बी, उम्र करीब 30 वर्ष ।
3. रामप्रकाश यादव पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम जगदीशपुर चांधन थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 37 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-424/24 धारा-318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
*अभियुक्त मुकेश यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-515/18 धारा-323/406/504/506 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-424/24 धारा-318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज *अभियुक्त रामप्रकाश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-341/19 धारा-406 भा0द0सं0 थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2. मु0अ0सं0-343/19 धारा-406/504/506 भा0द0सं0 थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3. मु0अ0सं0-424/24 धारा-318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2) भा0न्या0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
*बरामदगी का विवरण-*
02 ट्रक वाहन सं0-UP 60 AT 2766 (दोनों ट्रकों के एक ही वाहन संख्या पाये गये)
01 ट्रक वाहन सं0-MH 46 F 6035
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 अनिल कुमार मिश्र. थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. व0उ0नि0 नीरज सिंह कुशवाहा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 सुखचैन तिवारी प्रभारी एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज
4. उ0नि0 मारुति नन्दन तिवारी, चौकी प्रभारी श्रृंग्वेरपुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
5. उ0नि0 राजेन्द्र पाल, चौकी प्रभारी डाड़ी थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. उ0नि0 मनीष कुमार पाण्डेय, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 रवीन्द्र यादव एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. हे0का0 बृजेश सिंह एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. हे0का0 अनुग्रह वर्मा एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. का0 पियूष पंकज चौहान एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11. का0 करन सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
12. का0 राहुल कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
13. का0 प्रदीप यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
14. का0 आनन्द यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज
15. का0 मंजीत कुमार, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज। अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चन्द्र द्विवेदी एवं अरुण कुमार द्विवेदी।
More Stories
नई दिल्ली21दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नालन्दा21दिसम्बर24*जिंदा घूम रही थी पत्नी, पति पर चल रहा था हत्या का केस; जानिए कैसे खुली पोल?
दिल्ली21दिसम्बर24*14 बिल पर 2 मुद्दे भारी.शीतकालीन सत्र में संसद के 65 घंटे कैसे हो गए बर्बाद?