कोराव प्रयागराज
प्रयागराज30नवम्बर23*दबंगो ने की घर मे घुसकर महिला एवं उसके बच्चों के साथ मारपीट।
जहां एक तरफ महिला शूरक्षा को लेकर सरकार बडे बडे दावे कर रही हैं वहीं पिडित महिला दर दर कि ठोकरें खा रही यह मामला, ग्राम तराँव थाना कोराँव की घटना मैं पीड़ित महिला ममता देवी पत्नी विमलेश कुमार ग्राम तराव थाना कोराँव जिला प्रयागराज की है अगर पिडिता कि बातों पर गौर करें तो ।मैं आज दिनांक – 28/11/2023 शाम को लगभग – 6 बजे मैं घर पर थी तभी अचानक मेरे पड़ोसी पवन विश्वकर्मा पुत्र गुलाब विश्वकर्मा व सन्जय विश्वकर्मा पुत्र गुलाब, धनन्जय पुत्र कुन्दन लाल व धर्मेंद्र पुत्र सन्तोष विश्वकर्मा मेरे घर में घुस आए मेरे साथ अश्लील हरकत करते हुए मेरा सीना दबाने लगा दुष्कर्म करने के लिए मेरा ब्लाउज फाड़ दिया मेरी साड़ी फाड़ दिया, सभी लोग सरिया और धारदार हथियार लिए हुए थे मुझे मारने – पीटने लगे, मेरे चिल्लाने पर मेरे बेटे विवेक व सदाशिव आ गए तो इनको भी मारे-पीटे सीने में हाथ में गम्भीर चोटे आई हैं, मैने थाने पर जाकर प्रार्थना- पत्र दिया है,पर FIR दर्ज नही किया गया है पवन और सन्जय को थाना कोरांव की पुलिस पकड़ कर ले गई है, धनन्जय और धर्मेन्द्र बाहर हैं, धमकी दे रहे हैं थाने पर प्रार्थना पत्र देकर हमारा क्या कर लिया अपना प्रार्थना पत्र वापस ले लो नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार दूंगा , यदि मुकदमा दर्ज नही हुआ तो मैं मुख्यमंती से मिलूँगी, उसके बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया तो मैं अपनी जान दे दूंगी।अब देखने वाली बात यह होगी कि अपराधी अपने मनसूबों मे कामयाब हो जायेगे या पिडिता का मूकदमा दर्ज कर थाने से पिडिता को न्याय दिलाया जायेगा फिलहाल अभी तक दो दिन बित जाने के बाद भी मूकदमा दर्ज नहीं हूआ हैं
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,