August 11, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज30जुलाई*धान की रोपाई के चलते सरकार नही खोल रही नहरों में पानी।

प्रयागराज30जुलाई*धान की रोपाई के चलते सरकार नही खोल रही नहरों में पानी।

प्रयागराज30जुलाई*धान की रोपाई के चलते सरकार नही खोल रही नहरों में पानी।

माननीय जिला अधिकारी प्रयागराज/ / उपजिलाधिकारी कोरांव/एक्सियन नहर बेलन प्रखण्ड आप सब को अवगत कराना है कि 30 जूलाई हो गई किसानों की धान की रोपाई नहीं हो पा रही है वहीं चिलचिलाती धूप से किसानों के चेहरे मायूस हैं वही नहरों का खोलना बंद होना किसानों के आंखों में आंसू दे रहे हैं हरदिहा राजबहा बेलम प्रखंड चपरो माईनर लगभग 14 किलोमीटर की लंबाई नारी रौनी हरदिया सुरैया सुभाष मझिला चपरो ओवरी जमुना के किसान शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश प्रकट करने की तैयारी कर रहे हैं अगर तत्काल नहर खोल कर 2 दिन के अंदर जमूआ टेल तक पानी नहीं पहुंचाया गया तो कोरांव कोहडार संपर्क मार्ग महुआव पूल पर छेत्रीय किसानों के साथ आंदोलन के लिए विवश होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी यह हमारे क्षेत्र घर का मामला है पानी के लिए अगर मुझे जेल जाना पड़ेगा तो मैं तैयार हूं लेकिन आन्दोलन नहीं रुकेगा इंकलाब जिंदाबाद

राजेश पांडेय किसान नेता
जिला उपाध्यक्ष कोरांव विधानसभा प्रभारी प्रयागराज
9794261890