प्रयागराज30अगस्त21*सपाइयों ने मनाया कुंवर रेवती रमण सिंह का 81 वां जन्मदिन
जनमानस की आवाज है कुंवर साहब रविंद्र जैसल
कोरांव प्रयागराज
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय कोरांव में दिन सोमवार को वरिष्ठ समाजवादी नेता और लगातार 8बार के विधायक 2बार के लोकसभा सांसद 1बार के राज्यसभा सांसद कई बार के मंत्री कुंवर रेवती रमण सिंह का 81 वाँ जन्मदिन राजेश पाण्डेय वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में मनाया गया।
इस मौके पर रविंद्र जैसल प्रधान सुभाष वरिष्ठ सपा नेता ने कहा कि गरीबों किसानों पिछड़ों अल्पसंख्यकों नौजवानों शोषित वंचित आम जनमानस की हक की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक बुलंद करने वाले लोकप्रिय गंगा पुत्र कुवर रेवती रमण सिंह ने आजीवन अपना जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित किया इसलिए प्रयागराज का गांधी व जननायक कहा जाता है।
मौके पर उपस्थित सफात अली नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी ने कुंवर साहब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवन जहां एक ओर सरकार में बैठे लोग स्वच्छ गंगा मिशन के नाम पर महज खाना पूर्ति का कार्य किया वहीं पर हमारे नेता ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए वाराणसी प्रयागराज और हरिद्वार में ऐतिहासिक आंदोलन किया जिससे लोग इन्हें गंगा पुत्र कहते है सपा नेता बताया की रेवती रमण सिंह विगत 32वर्षों से गंगा जल ही पीते है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सोमदत्त सिंह पटेल विधान सभा प्रभारी मेहताब खान नगर अध्यक्ष हरी प्रसाद पाल विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ इसराइल अली शहादत अली दिनेश पटेल इमरान अली लालता प्रसाद मंगला कोल अशोक विद्यार्थी शिवदनी पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अनूपपुर15जनवरी25*नर्मदा अंचल से निकला हीरा* भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बने हीरा सिंह श्याम
अयोध्या15जनवरी25*तहसील रुदौली में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज
अयोध्या15जनवरी25*स्तित्व खोता जा रहा तालाब, समाजसेवी ने उठाई सौंदर्यीकरण की मांग