प्रयागराज30अक्टूबर23*खेत जा रहे किसान की लोहे के रॉड से पीट पीटकर हत्या*
*करोड़ो कीमत की जमीन का विवाद किसान की हत्या का बना कारण*
*प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना को दिया गया अंजाम*
*महगांव कौशाम्बी* प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चिल्ला मुजफता गांव के दलित किसान खेत की रखवाली करने सोमवार की भोर विक्की लेकर वह खेत की तरफ जा रहा था रास्ते में रोक कर उसे लोहे के रॉड से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है हत्या करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए हैं मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हत्या के पीछे 12 बीघे जमीन का विवाद बताया जाता है
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चिल्ला मुजफता गांव निवासी मन्नालाल पासी उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र खिन्नी पासी अपनी पत्नी बच्चों को लेकर के अपनी पुष्तैनी जमीन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बिलासपुर में इन दिनों रह रहा है बताया जाता है कि बिलासपुर में 12 बीघे उसकी पुष्तैनी जमीन है जिस पर नलकूप भी लगा हुआ है बिलासपुर की 12 बीघा इस जमीन पर लंबे समय से विवाद चल रहा है पुलिस अधिकारियों से लेकर के अदालत तक में मृतक ने फरियाद की थी लेकिन विवाद का निस्तारण नहीं हो सोमवार की भोर खेत में धान की मड़ाई हो रही थी वह अपने घर चिल्ला मुजफता से सोमवार की भोर विक्की बाइक लेकर बिलासपुर जा रहा था रास्ते में हमलावरो ने उसे बलपूर्वक रोक लिया है और लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ प्रहार कर किसान को मौत के घाट उतार दिया है खेत में काम कर रहे लोगों ने उसकी लाश देखी है मामले की सूचना पुलिस और परिजनों को दी हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन पुलिस सहित तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना स्थल से कुछ दूरी पर खून से सना लोहे का रॉड और मृतक की बिक्की मिली है जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है हमलावर मौके से फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से लगी है
*रजनीश कुमार पत्रकार अखंड भारत सन्देश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी 8840188542*
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,