September 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*

प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*

प्रयागराज3सितम्बर25*मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का तालाब में उतराता हुआ शव मिला*

*प्रयागराज।**पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव के बाहर स्थित तालाब में बुधवार की सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक का शव उतराता हुआ मिला है। सुबह शौच क्रिया के लिए तालाब की तरफ गए लोगों ने तालाब में उतराता हुआ शव देखकर सहम गए। धीरे-धीरे खबर आस-पास के गांव तक पहुंची तो शिनाख्त करने के लिए मौके पर काफी तादात में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

सूचना पाकर पूरामुफ़्ती थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। उपस्थित लोगों द्वारा शिनाख्त कराने पर पिपरी थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी छोटू उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र राम शरन के रूप में पहचान की गई। सूचना पाकर कुछ ही देर में परिजन भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुँच गए। पूरामुफ़्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही के बाद मोस्टमार्टम हेतु लाश को भेज दिया और आगे की कार्यवाही में जुट गई।

बताया जा रहा है कि छोटू कई वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मानसिक विक्षिप्त होने के कारण उसकी हरकतों से तंग आकर उसकी पत्नी उसको छोड़कर अपने मायका चली गई है। घर परिवार के लोग उसकी देखरेख करते थे और जब जहाँ मन होता था चला जाता था घूम टहल कर फिर वापस घर चला आता था लेकिन बीते तीन दिन से घर वापस नहीं आया तो घर परिवार के लोग हर जगह खोजते रहे लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला बुधवार की सुबह जनका गांव के बाहर तालाब में उसका उतराता हुआ शव मिलने से घर परिवार में कोहराम मच गया।