October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज28मई*न्याय के लिए महिला ने सोसल मीडिया पर वायरल किया विडियो

प्रयागराज28मई*न्याय के लिए महिला ने सोसल मीडिया पर वायरल किया विडियो

कोराव प्रयागराज

प्रयागराज28मई*न्याय के लिए महिला ने सोसल मीडिया पर वायरल किया विडियो

जहां एक तरफ गरीबों महिलाओं के लिए न्याय की दुहाई दे रही है योगी सरकार वही एक सनसनीखेज खबर विडियो वायर हो रहा है कोरांव तहसील अंतर्गत तरांव गांव निवासी बंदना मिश्रा पत्नी घनस्याम मिश्रा अपने पूराने घर पर जो बरसात में गिर गया था जिस पर मड़हा चढ़ा कर जिवन यापन कर रही थी मौके पर उसी जगह पर मकान निर्माण कर रही है लेकिन उसी गांव के निवासी जो अपने आप को सत्ता धारी नेता व संगठन का पदाधिकारि बताते हुए प्रसासन का धौस दें कर काम अवरूद्ध करने का काम कर रहा है अगर बंदना मिश्रा के बातों पर गौर करें तो पुराने जमाने से आबादी की जमीन पर मकान निर्माण करने में सत्ताधारी नेता लगातार अधिकारियों पर किसी न किसी नेता से दबाव बनाकर काम रोकवाने का काम कर रहा है पिडिता थाना व तहसील के चक्कर से उब कर सोशल मीडिया एक मैसेज वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है अब देखने वाली बात यह होगी शासन प्रशासन से न्याय मिलता है या फिर झूठे वादों और शासन को दबंग सत्ता धारी नेता के आगे घुटने टेकने को मजबूर होना पड़ता है अगर क्षैत्रीय चर्चाओं पर गौर करें तो पिडित महिला को न्याय संगत बताते हुए पीड़िता को परेशान करने की साज़िश बताया है

Taza Khabar