प्रयागराज28अगस्त25*केशवपुर गांव की घटना से सम्बंधित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल*
*प्रयागराज।**फतेहपुर घाट जाने वाली रोड पर दर्जी महुआ ककरहा के पास 27/8/2025 की रात पूरामुफ़्ती पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर रफ्तार तेज कर दिया। संदिग्ध व्यक्ति होने पर पुलिस ने बाइक सवार बदमाश का पीछा किया। अपने पीछे पुलिस को आता देखकर बदमाश पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। आत्म रक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग किया तो बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के बाद इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। 2/8/2025 की रात पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में गोलू पुत्र सुदामा के घर की दीवार को फांदकर घर में घुसे बदमाशों ने दंपत्ति को बंधक बनाकर सोने-चांदी के जेवर और नगदी रूपए लूट लिए थे। दंपत्ति द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने एक महिला के ऊपर गोली चलाई थी, जिसमें महिला घायल हो गई थी। घटना के बाद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सक्रियता के साथ खोजबीन शुरू किया तो करारी थाना क्षेत्र के बैशकाटी गांव निवासी राजेन्द्र उर्फ लकडू उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र मिठाईलाल का नाम प्रकाश में आया था। फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए बदमाश कहीं जा ही रहा था लेकिन पुलिस चेकिंग के चलते नाकाम हो गया। उसके कब्जे से केशवपुर गांव से लूटी गई 01 लाकेट मंगलसूत्र (पीली धातु), 750 रूपये नकद, 01 मोबाइल फोन, चोरी की 01 मोटरसाइकिल (पैशन प्रो रजि० नं0 UP 70 CM 8779) व 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पूरामुफ़्ती थाना में सम्बंधित धाराओं में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त राजेंद्र उर्फ लकड़ू के ऊपर पच्चीस हजार रूपए का इनाम भी घोषित था। अभियुक्त के विरुद्ध जनपद और गैर जनपद में लगभग एक दर्जन मुकदमा दर्ज है।
More Stories
मथुरा18अक्टूबर25*वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में ‘ठाकुरजी’ का 160 साल पुराना खजाना आज खोला जा रहा है।
प्रतापगढ़18अक्टूबर25*रोशन तिवारी बने ग्राम पंचायत अधिकारी, शुभचिंतकों ने दी बधाई*
प्रतापगढ़18अक्टूबर25** श्रृंगवेरपुर के परानुपुर में चल रही राम कथा सुनने के लिए उमड़ रही है भारी भीड़,