प्रयागराज28अगस्त24*नकली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश सिविल लाइन्स पुलिस के हत्थे चढ़े चार सदस्य*
सिविल लाइंस प्रयागराज। प्रयागराज कमिश्नरेट थाना सिविल लाइन्स पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी उसने नकली नोट बनाने वाले गैंग गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस को नकली100 रुपये के 1300 नोट234 पेज छपा हुआ बिना कटा नोट लेपटॉप प्रिंटर कटर कागज अन्य सामान पुलिस के हाथ लगे।उक्त मामला पुलिस आयुक्त प्रयागराजतरुण गाबा द्वारा शातिर एवं गैर कानूनी काम करने वाले अपराधियो की विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिए गए निर्देश पर पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर एवम एडीसीपी नगर/ एसीपी सिविल लाइंस शवेताभ पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइंस रामाश्रय यादव ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मौके पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार कुछ दिनों में मुखबिर से पहलवान जूस वाली गली क्षेत्र नकली नोट छपाई की जाती है जिसके बाद सिविल लाइन्स पुलिस एक्टिव मोड़ पर आ गए जब पूरी तरह कन्फर्म हो गया तो उन्होंने इस संबंध में अपने वरिष्ठ अफसरों को सूचना दी जिसके बाद शांतिब्यवस्था बनी और अपराधी चंगुल में आ जाये इसके योजना बनाई गयी इस मामले एसओजी टीम को भी लगाया गया।सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव एसओजी उप निरीक्षक आशीष चौबे अन्य पुलिस फोर्स के साथ आज लगभग साढ़े दस बजे जब रेड डाला तो मौके से नकली नोट व तैयार करने वाले उपकरण के साथ मोहम्मद अफजल पुत्र मोईद निवासी अँधिपुररोड करैली प्रयागराज व मो0 शहीद पुत्र अब्दुल गफार करामात चौकी करैली, व जाहिर खान पुत्र साजिद खान आजाद बस्ती उड़ीसा उम्र 23 वर्ष तथा।मो0 तफसिरुल आरीफिन पुत्र असिकुल रहमान निवासी 140 अतरसुइया प्रयागराज को गिरफ्तार किया।पूछताछ में अपराधियों ने अपराध को स्वीकार करते हुए बताया का सब का मास्टरमाइंड जाहिर खान है उन सभी ने नकली नोट तैयार करने एवं इस्तेमाल करने उनसे जुड़े उपकरण नकली नोट को मार्केट चलाने आदि अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बरामद नकली नोट एवं उपकरण समेत सभी को थाने पर ले आयी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर चारो अपराधीयो को डीसीपी नगर दीपक भूकर के समक्ष पीसी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें