प्रयागराज27जुलाई25*जंक्शन पर उमड़ी भीड़, RPF ने संभाला मोर्चा, यात्रियों को सकुशल प्लेटफार्म तक पहुंचाया
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। शहर में कुल 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 45,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा सुबह से ही कड़ी निगरानी में शुरू हुई और नियत समय पर समाप्त हो गई।
परीक्षा समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्हें अपने गंतव्य की ओर रवाना होना था। भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
भीड़ प्रबंधन के लिए आरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और यात्रियों को संयम और व्यवस्था के साथ उनके प्लेटफार्म तक पहुंचाया। अफरातफरी और किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया था।
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*