प्रयागराज27जुलाई25*जंक्शन पर उमड़ी भीड़, RPF ने संभाला मोर्चा, यात्रियों को सकुशल प्लेटफार्म तक पहुंचाया
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। शहर में कुल 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 45,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा सुबह से ही कड़ी निगरानी में शुरू हुई और नियत समय पर समाप्त हो गई।
परीक्षा समाप्त होने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से उन्हें अपने गंतव्य की ओर रवाना होना था। भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
भीड़ प्रबंधन के लिए आरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और यात्रियों को संयम और व्यवस्था के साथ उनके प्लेटफार्म तक पहुंचाया। अफरातफरी और किसी भी तरह की अव्यवस्था को रोकने के लिए प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया था।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना माँट पुलिस द्वारा 01 वांछित बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार ।*
अयोध्या 18/11/25*तहसील के कर्मचारियों पर साक्ष्य छुपाने का लगा आरोप पत्रावली की जांच करने की हुई मांग।*
नई दिल्ली 18/11/2025*आज के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय समाचार (18 नवंबर 2025):