September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज27जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रयागराज की खास खबरें

प्रयागराज27जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रयागराज की खास खबरें

प्रयागराज27जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रयागराज की खास खबरें

[27/07, 8:55 pm] +91 94153 95024: एक*दिनांक-27.07.2024*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती केनिर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रपाल सिंह के पर्यवेक्षक में प्रभारी निरीक्षक थाना सरायइनायत पंकज कुमार राय के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नाइट पंकज कुमार राय के कुशल नेतृत्व में*थाना सरायइनायत व ऑपरेशनल यूनिट ए0एन0टी0एफ0 प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 214 ग्राम अवैध स्मैक बरामद* है।
थाना सरायइनायत व ऑपरेशनल यूनिट ए0एन0टी0एफ0 प्रयागराज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंकित कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी ताड़बाग सुलेमसराय थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को आज दिनांक-27.07.2024 को थाना सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत एफ तेन्दुई स्थित बनी अस्पताल तिराहे के पास से 214 ग्राम अवैध स्मैक व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर वाहन सं0-UP 70 BZ 4229 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना सरायइनायत पर मु0अ0सं0-196/2024 धारा-8/22/23 NDPS ACT पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
अंकित कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी ताड़बाग सुलेमसराय थाना धूमनगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण*
मु0अ0सं0-196/2024 धारा-8/22/23 NDPS ACT थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण –*
* 214 ग्राम अवैध स्मैक ।
* घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हीरो स्पलेन्डर वाहन सं0-UP 70 BZ 4229
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. निरीक्षक अतुल कुमार सिंह, प्रभारी ऑपरेशनल यूनिट ए0एन0टी0एफ0 प्रयागराज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 अजीत कुमार गुप्ता, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 शुभम शर्मा, थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 सत्येन्द्र प्रधान, ऑपरेशनल यूनिट ए0एन0टी0एफ0 प्रयागराज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. हे0का0 धीरेन्द्र राय, ऑपरेशनल यूनिट ए0एन0टी0एफ0 प्रयागराज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. हे0का0 सत्येश राय, ऑपरेशनल यूनिट ए0एन0टी0एफ0 प्रयागराज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. का0 आशीष यादव, ऑपरेशनल यूनिट ए0एन0टी0एफ0 प्रयागराज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 नीरज पाण्डेय, ऑपरेशनल यूनिट ए0एन0टी0एफ0 प्रयागराज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

[27/07, 8:55 pm] +91 94153 95024: नवाबगंज पुलिस टीम ने दो अलग आरोप मुकदमे के अपराधियों को किया गिरफ्तार

नवाबगंज प्रयागराज।नवाबगंज पुलिस ने दो अलग अलग आरोप मुकदमे के आरोपियो को किया गिरफ्तार कर विधीक कार्यवाही किये।पुलिस के मुताबिक पुलिस आयुक्त तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती व एसीपी सोरांव के पर्वेक्षण में थाना नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक धमेन्द्र कुमार दुबे द्वारा आज दो अलग टीम गठित की गई जिसमें एक टीम में शामिल रहे दरोगा शरद सिंह ने थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0-299/2024 धारा-115(2) /191(2) /110 भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विकास गौतम पुत्र राजू गौतम निवासी ग्राम पाठक का पुरा अंधियारी लालगोपालगंज थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा लालगोपालगंज स्थित इब्राहिमपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया और थाने पर लाये जहाँ नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।इसी क्रम में आज ही थाना नवाबगंज दरोगा कुँवर गौरव सिंह द्वारा दिनांक-27.07.2024 को मा0 न्यायालय ए0सी0जे0एम0 कक्ष सं0-16 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-255/2023 धारा-452/323/504/506/325 भा0द0सं0 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त भीम सिंह सरोज पुत्र बाबूलाल निवासी मोहरब आनापुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत उसके निवास ग्राम मोहरब आनापुर के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.