प्रयागराज23दिसम्बर24*गांव की सफाई करने के बजाए खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी चलाता है सफाईकर्मी*
*प्रयागराज।**भगवतपुर विकास खण्ड क्षेत्र के भगवतपुर गांव में तैनात सफाई कर्मी संजय खण्ड विकास अधिकारी भगवतपुर की गाड़ी चलाता है। सफाई कर्मी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी चलाने से भगवतपुर गांव की सफाई व्यवस्था बाधित हो रही है। गांव के लोग अपने घर के सामने की नाली को स्वयं से साफ करने पर मजबूर हैं। खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी चलाने वाला सफाई कर्मी एडियो पंचायत का वसूली एजेंट भी बताया जा रहा है। निलंबन और बहाल के नाम पर अन्य सफाई कर्मियों से जबरन अवैध वसूली भी करता है। अवैध वसूली की रकम किन – किन अधिकारीयों तक पहुँचती है, जाँच का विषय है। खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी चलाने वाला सफाई कर्मी एडियो पंचायत का वसूली एजेंट होने के चलते कोई भी सफाई कर्मी उसके खिलाफ खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। शासन द्वारा गांव की साफ-सफाई के नाम पर सफाई कर्मी को हर महीने वेतन मिलता है, लेकिन गांव की साफ-सफाई करने के लिए सफाई कर्मी बिल्कुल नहीं जाता फिर भी हर महीने वेतन लेने में कामयाब हो रहा है। इस वाक्या से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भगवतपुर विकास खण्ड में तैनात नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी एवं कर्मचारी अंकुश विहीन हैं जिसका खामियाजा आमजनता को भुगतना पड़ रहा है। भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कर्त्तव्य का पालन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं जिसके चलते अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा कार्य करने की रूप रेखा आमजनमानस के बीच में नहीं पहुँच रही है जिससे योगी सरकार की लोकप्रियता आम जनता के बीच तेजी से घट रही है। योगी सरकार की घट रही लोकप्रियता को बचाने के लिए समय रहते उच्चाधिकारीयों को भगवतपुर विकास खण्ड में तैनात ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा किए गए कार्यों की जाँच गुड़वत्ता पूर्वक करना आवश्यक हो गया है।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*