ब्रेकिंग
प्रयागराज23जनवरी24*यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर,
आयोग ने पीसीएस 2023 का रिजल्ट किया घोषित,
251 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया,
पीसीएस मेंस में 167 पुरुष और 84 महिला अभ्यर्थी चयनित घोषित की गई हैं,
टॉप 10 में 8 पुरुष दो महिला व्यक्ति शामिल हैं,
पीसीएस में 77 ओबीसी, एससी के 55 और एसटी के दो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं,
देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता पीसीएस 2023 के टॉपर बने हैं,
प्रयागराज के प्रेम शंकर पांडेय दूसरे स्थान पर चयनित हुए हैं,
तीसरे स्थान पर हरदोई की सात्विक श्रीवास्तव चयनित हुए हैं,
चौथे स्थान पर शिव प्रताप चयनित हुए हैं,
पांचवें स्थान पर बहराइच के मनोज कुमार भारती चयनित हुए हैं,
छठें स्थान पर चित्रकूट के पवन पटेल चयनित हुए हैं,
सातवें स्थान पर मेरठ की शुभि गुप्ता चयनित हुई है,
आठवें स्थान पर अयोध्या की निधि का चयन हुआ है,
नए स्थान पर बिहार के बक्सर जिले के हेमंत का चयन हुआ है,
दसवें स्थान पर कासगंज कासगंज के महादेव उपाध्याय चयनित हुए हैं,
11 वें स्थान पर जौनपुर की श्वेता सिंह का चयन हुआ है,
12वें स्थान पर लखनऊ की अंजनी यादव का चयन हुआ है,
19 प्रकार के पदों के लिए 253 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए,
22 दिसंबर 2023 को मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था,
मेंस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए 451 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे,
8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए थे,
तीन अभ्यर्थी इंटरव्यू में अनुपस्थित रहे थे,
पीसीएस 2023 में 5 लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे,
प्रारंभिक परीक्षा में 3 लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे,
मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे,
टॉप 20 अभ्यर्थियों में 13 पुरुष 7 महिला अभ्यर्थी चयनित हुए हैं,
कुल चयनित अभ्यर्थियों में 68 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ है,
पीसीएस 2023 का चयन आठवां 9 दिन में पूरा हुआ है,
कल अभ्यर्थियों में महिलाओं का प्रतिशत 33.46 फीसदी,
प्रारंभिक परीक्षा 14 में 2023 को और अंतिम चयन परिणाम 23 जनवरी 2024 को घोषित किया गया है।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें