प्रयागराज21अक्टूबर*भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर होगा विरोध- राजू चौबे
भाकियू(भानू)ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कोरांव प्रयागराज
भारतीय किसान यूनियन(भानू)के जिलाध्यक्ष राजू चौबे के नेतृत्व में किसान यूनियन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा दिन गुरुवार को उपजिलाधिकारी कोरांव अभिनव कनौजिया को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर किसान नेता राजू चौबे ने सरकार से मांग किया की किसान आयोग का अविलंब गठन किया जाए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अपने कार्यक्रम से पहले किसानों की समस्या सुने और जो स्थानीय स्तर के समस्या है उसका मौके पर ही निराकरण कराए अन्य धानो की तरह 6444जैसी सफेद धानो को भी क्रय केंद्रों पर खरीद कराई जाए आवारा पशुओं के आतंक से किसानों को निजात दिलाई जाए आधार कार्ड सरलता से और बिना धन उगाही के बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए । किसान नेता ने कहा की देश का किसान सरकार की गलत नीतियों के कारण बर्बादी के कगार पर खड़ा है और सरकार धृतराष्ट्र की भूमिका में तमाशा देखने का कार्य कर रही है जो की किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यदि प्रदेश अध्यक्ष हमारी बातो को अनसुना करते है तो किसान यूनियन के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से पिंटू चौबे जिला पंचायत सदस्य राजेश पांडे प्रमोद मिश्र पयासी रविंद्र जैसल प्रधान प्रकाश पटेल कामता प्रसाद यादव पूर्व प्रधान मंगला कोल आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ13जनवरी25*सहायक पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की।
भागलपुर13जनवरी25*असामाजिक तत्वों ने शिवमंदिर प्रांगण में फेंका मांस का टुकड़ा,
भागलपुर13जनवरी25*लड़की की साथ किया 03 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म