प्रयागराज2नवम्बर24*सड़क हादसे में प्रयागराज के पत्रकार देवेंद्र कुमार राय उर्फ लकी की मौत*
*प्रयागराज* वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र कुमार राय उर्फ लकी की सड़क हादसे में डेथ हो गई, देवेंद्र राय प्रयागराज के सिटी टीवी के अलावा कई नेशनल चैनल में काम कर चुके हैं। वरिष्ठ पत्रकारों में इनकी गिनती होती थी, प्रयागराज के चकिया से सिविल लाइंस अपने घर वापस आ रहे थे घटना उस दौरान की बताई जा रहा है उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराई जिससे उनकी डेथ हो गई, देवेंद्र राय बेहद मिलनसार आदमी थे,, कुछ दिन पहले ही वह झूसी का अपना निजी आवास छोड़कर सिविल लाइंस में किराए के मकान में लेकर रहने लगे थे। वरिष्ठ पत्रकार के देहांत के बाद अब पत्रकारों में शोक की लहर है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें