July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज2नवम्बर24*सड़क हादसे में प्रयागराज के पत्रकार देवेंद्र कुमार राय उर्फ लकी की मौत*

प्रयागराज2नवम्बर24*सड़क हादसे में प्रयागराज के पत्रकार देवेंद्र कुमार राय उर्फ लकी की मौत*

प्रयागराज2नवम्बर24*सड़क हादसे में प्रयागराज के पत्रकार देवेंद्र कुमार राय उर्फ लकी की मौत*

*प्रयागराज* वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र कुमार राय उर्फ लकी की सड़क हादसे में डेथ हो गई, देवेंद्र राय प्रयागराज के सिटी टीवी के अलावा कई नेशनल चैनल में काम कर चुके हैं। वरिष्ठ पत्रकारों में इनकी गिनती होती थी, प्रयागराज के चकिया से सिविल लाइंस अपने घर वापस आ रहे थे घटना उस दौरान की बताई जा रहा है उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराई जिससे उनकी डेथ हो गई, देवेंद्र राय बेहद मिलनसार आदमी थे,, कुछ दिन पहले ही वह झूसी का अपना निजी आवास छोड़कर सिविल लाइंस में किराए के मकान में लेकर रहने लगे थे। वरिष्ठ पत्रकार के देहांत के बाद अब पत्रकारों में शोक की लहर है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.