प्रयागराज18सितम्बर*किसान संगठनों ने सौंपा ज्ञापन 1 सप्ताह के भीतर निस्तारण नहीं हुआ तो होगा आंदोलन– राजेश पांडेय
तहसील परिसर कोरांव पर भारतीय किसान यूनियन भानु एवं जिला पंचायत सदस्य पूजा पटेल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कोराओं अभिनव कनौजिया को 6 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसका नेतृत्व युवा जिला अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे ने तथा जिला पंचायत प्रतिनिधि किसान नेता राजेश पटेल ने किया ज्ञापन देने से पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए मंडल उपाध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि अगर किसानों की समस्या 1 सप्ताह के भीतर पूरी नहीं होती तो आगामी बैठक देवघाट पावर हाउस पर कर आंदोलन का रूप दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सासन प्रसासन की होगी वही किसानों की आवाज उठाते हुए जिला पंचायत प्रतिनिधि किसान नेता राजेश पटेल ने कहां की आज जिस तरह से आवारा पशुओं की भरमार हो गई है वहीं विद्युत अघोषित कटौती से किसान परेशान है वही युवा जिलाध्यक्ष चौबे जी ने कहां कि इस समय वैश्विक महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है लेकिन किसी भी गांव में छिड़काव न होने से महामारी को दावत देने के बराबर है क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों का अभाव है वही देवघाट महिला किसान मालती देवी का फर्जी तरीके से जमीन को दूसरे के नाम कर देना और दोषी के खिलाफ कार्रवाई न होना एक दुर्भाग्यपूर्ण है कार्रवाई की मांग की है किसानों में प्रमुख रूप से कमलेश मिश्रा राजेश मिश्रा अनिल मिश्रा मालती देवी पाल दूर्घट मिश्रा मंगला कोल के साथ सैकड़ों महिला एवं पुरुष किसान मौजूद है
More Stories
कुशीनगर6अगस्त25*विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई।
रोहतास6अगस्त25*जिला परिवहन कार्यालय में 2.करोड़ से अधिक का गबन, एफआईआर दर्ज*
पटना:6अगस्त25* तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को अपनी टीम तेज प्रताप यादव के साथ पांच पार्टियों के गठबंधन का एलान किया।*