प्रयागराज18मई25*केसरवानी वैश्य सभा द्वारा आयोजित 34वें निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन में नन्दी गुप्ता ने वैवाहिक जोडों को दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी आज केसरवानी वैश्य सभा धर्मशाला एवं ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट परिसर बहादुरगंज में केसरवानी वैश्य सभा द्वारा आयोजित 34वें निःशुल्क सामूहिक विवाह महायज्ञ एवं विशाल सम्मेलन में प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी के साथ सम्मिलित हुए। जिसमें मंत्री नन्दी ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर केसरवानी समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यजनों को सम्मानित किया।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।