*➡️सूचना न देने पर 169 स्कूलों को नोटिस*
प्रयागराज। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत आवश्यक सूचनाएं न देने पर शहरी सीमा के 169 प्राइवेट स्कूलों को नोटिस दिया गया है।नगर शिक्षा अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने स्कूल प्रबंधन को अंतिम रूप से चेतावनी दी है कि पोर्टल www. rte25. upsdc. gov. in पर आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराएं नहीं तो आरटीई के तहत प्रवेशित बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति और वित्तीय सहायता की धनराशि नहीं मिलेगी। इन स्कूलों ने पूर्व से अध्ययनरत, नव प्रवेशित, प्रमोशन, ड्रॉप आउट समेत अन्य विवरण पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है।
*➡️अवसर:सीजीएल 2023 में 8415 पदों पर भर्ती*
*75 सौ पदों की सूचना थी अधिसूचना के समय,900 पद भरे जाने हैं टैक्स असिस्टेंट के*
*अंतिम परिणाम दिसंबर पहले सप्ताह तक*
*कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया पदों का ब्योरा*
*केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में होगी नियुक्ति*
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2023 परीक्षा के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में 8415 पदों पर भर्ती होगी। आयोग ने शुक्रवार को पदों का ब्योरा जारी कर दिया। तीन अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के समय आयोग को करीब 7500 पदों की सूचना मिली थी जो बढ़कर 8415 हो गई है। इसका अंतिम परिणाम नवंबर अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना है।कुल 8415 पदों में मंत्रालय वित्त के अधीन केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में इंस्पेक्टर के सर्वाधिक 2389 पद हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 1197, अनुसूचित जाति 430, अनुसूचित जनजाति 202, ओबीसी 364 और ईडब्ल्यूएस के 196 पद हैं।
*➡️यूपी: शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का जताया विरोध*
*पूरे प्रदेश के सभी बीईओ कार्यालय में देंगे धरना*
लखनऊ।बेसिक शिक्षा विभाग ने हाल ही में शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। कुछ जिलों में इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने इसका विरोध किया है। साथ ही यह आदेश वापस न लेने पर एक दिसंबर को प्रदेश के सभी 824 बीईओ ऑफिस पर धरना देने की घोषणा की। इसी दिन जिला व प्रदेश स्तर के आंदोलन की घोषणा की जाएगी।संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी, महामंत्री नरेश कौशिक ने शुक्रवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को ज्ञापन देकर आदेश को निरस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह उचित और व्यावहारिक नहीं है। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि प्रेरणा एप के संबंध में तीन सितंबर 2019 को तत्कालीन बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी की अध्यक्षता में संगठन के साथ बैठक हुई थी। इसमें संघ एप की कमियों के बारे में बताया था। साथ ही प्रेरणा एप को पर्सनल मोबाइल में डाउनलोड करने से इन्कार किया था।प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि शिक्षकों की पदोन्नति, वेतनमान की विसंगति, परस्पर तबादला प्रक्रिया, कैसलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ जैसी मांग भी विभाग ने आज तक पूरी नहीं की है। शासनादेश के विरुद्ध शिक्षकों से मिड डे मील बनवाया जा रहा है। उनसे गैर शैक्षणिक कार्य लिया जा रहा है।शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि नहीं की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में डॉ. प्रभाकांत, सुधीर सहगल आदि शामिल थे।
*➡️बिजलीकर्मियों-पेंशनरों का डीए-डीआर चार फीसदी बढ़ा*
*पावर कारपोरेशन ने जारी किया आदेश*
*1.35 लाख कर्मियों-पेंशनरों को होगा लाभ*
लखनऊ, विशेष संवाददाता। पावर कारपोरेशन और उसकी सहयोगी वितरण कंपनियों के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। कारपोरेशन ने सभी नियमित अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) और पेशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को मिलने वाली महंगाई राहत (डीआर) में चार प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है।इसका लाभ प्रदेश के एक लाख 35 हजार कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा, जो उन्हें इस साल एक जुलाई से देय होगा। पावर कारपोरेशन में नियमित कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या करीब 35 हजार है। इन्हें अभी तक मूल वेतन का 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा था। इसे बढ़ाकर अब 46 कर दिया गया है। नवंबर के वेतन के साथ यह राशि उन्हें नकद दी जाएगी। कारपोरेशन से पेंशन पाने वालों की संख्या करीब एक लाख है।
*➡️कक्षा नौ-दस के छात्रों को मिलेगा सीखने का लक्ष्य*
*विषय विशेषज्ञों ने पहली बार तय किया लर्र्निंग आउटकम*
*अंग्रेजी, गणित और विज्ञान में माहवार पाठॺक्रम का किया गया विभाजन*
*महानिदेशक ने डायट प्राचार्यों और डीआईओएस को भेजा पत्र*
प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। यूपी बोर्ड के स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नौ व दस के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को पहली बार सीखने का लक्ष्य मिलेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के विशेषज्ञों ने लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) का निर्धारण किया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषयों के लर्निंग आउटकम सभी डायट प्राचार्य और डीआईओएस को छह नवंबर को भेजकर उसके अनुरूप कक्षा शिक्षण एवं मूल्यांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसाओं के क्रम में कक्षा नौ से 12 तक के लिए लर्निंग आउटकम तैयार किए जा रहे हैं। इसकी जरूरत इसलिए बताई गई है ताकि स्कूलों में सीखने की गुणवत्ता बढ़ाई जा सके और शिक्षकों को इस योग्य बनाया जा सके कि वे सभी विद्यार्थियों के लिए सीखने के कौशलों को ज्यादा उपयुक्त रूप से सुनिश्चित कर सकें और सुधारात्मक कदम उठा सकें। छात्रों के सीखने की प्रगति की बेहतर जानकारी के लिए नियमित और रचनात्मक आकलन प्रणाली को अपनाते हुए इसमें विश्लेषण, तार्किक क्षमता और सैद्धांतिक स्पष्टता के आकलन के लिए लर्निंग आउटकम अनिवार्य है। विशेषज्ञों ने पूरे पाठ्यक्रम को माहवार विभाजित किया है, ताकि उसके अनुरूप शिक्षण कार्य हो सके।
*➡️छात्रों के साथ शिक्षक के लिए भी गाइडलाइन*
लर्निंग आउटकम में छात्रों के लिए लक्ष्य निर्धारित करने के साथ ही शिक्षकों के लिए भी गाइडलाइन दी गई है। उदाहरण के तौर पर शिक्षक कक्षा दस अंकगणित पाठ में आधारभूत प्रमेय करके विरोधाभास से किसी अपरिमेय संख्या को सिद्ध करना सिखाएंगे। इसके बाद छात्र विरोधाभास से अपरिमेय संख्याओं को ज्ञात एवं सिद्ध करने में सक्षम होंगे। कक्षा दस विज्ञान में शिक्षक वैज्ञानिकों तथा उनके कार्यों के परिणामों के बारे में प्रिंट एवं गैर प्रिंट सामग्री के माध्यम से अवधारणाओं के विकास को समझाएंगे। इसके बाद विद्यार्थी वैज्ञानिक अविष्कारों और निष्कर्षों के बारे में समझ लेते हैं, जैसे मेंडल की अनुवांशिकता की संकल्पना को समझना, परमाणु मॉडल का विकास आदि
*➡️मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मोहम्मद शमी को तोहफा*
सेमी फाइनल मैच में भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाले अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तोहफा दिया है और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के शासन की ओर से मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अली नगर में स्टेडियम बनाने का निर्देश दिया गया है जिसके बाद डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा ने अपनी टीम के साथ मिलकर आज गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचकर मोहम्मद शमी के गांव मैं स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है ,डीएम राजेश त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया की आज मोहम्मद शमी के गांव में बनने वाले स्टेडियम के लिए एक हेक्टेयर जमीन को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने स्टेडियम का प्रस्ताव शासन को बनाकर भेज दिया है। स्टेडियम को लेकर गांव में भी खुशी का माहौल है गांव के लोगों का कहना है कि जिले के लोग को क्रिकेट मे आगे बढ़ने का मौका मिले
*➡️लखनऊ*
*डीजीपी विजय कुमार का बयान*
*गौ-तस्करी को लेकर 15 दिन अभियान चला- डीजीपी*
*अभियान से 70% अभियुक्तों का सत्यापन कराया- डीजीपी*
*509 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई – डीजीपी*
*2573 व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई- डीजीपी*
*1506 व्यक्तियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई- डीजीपी*
*चार के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई – डीजीपी*
*10 करोड़ 77 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है – डीजीपी*
*1114 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई – डीजीपी*….
*➡️कांग्रेस विधायक ने चप्पल वाले बाबा से लिया आशीर्वाद*
एक व्यक्ति के मुंह पर, सिर पर चप्पलों की बौछार की जा रही है. एक बुजुर्ग द्वारा लगातार चप्पल मारे जा रहे हैं. वह व्यक्ति विरोध करने की बजाय पैर छू रहे हैं. आप भी सोच रहे होंगे ये क्या हो रहा है? थोड़ा कन्फ़्यूज़ हैं ना?
दरअसल ये आशीर्वाद मिल रहा है. आशीर्वाद चुनाव जीतने के लिए लिया जा रहा है.
MP के रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने फकीर से पिटकर आशीर्वाद लिया है.
फ़कीर कमाल रजा ने चप्पलों से मार लगाकर चुनाव जीतने का आशीर्वाद दिया है

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह