प्रयागराज18अक्टूबर*पूर्वाग्रह की भावना से ग्रसित है भाजपा सरकार सोमदत्त पटेल
रबीउल अव्वल का जुलूस की अनुमति न मिलने से मुस्लिम समाज में मायूसी
कोरांव प्रयागराज
इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब की पैदायशी (जयंती) की खुशी में इस्लामिक कैलेंडर के रबीउल अव्वल के माह में जहां एक ओर मुस्लिम बस्तियों में हर्षोल्लास देखा जा रहा है और मुस्लिम बस्तियों के बच्चे अपने अपने घरों मुहल्ले में साफ सफाई और सजाने का कार्य कर रहे है वही दूसरी ओर शासन द्वारा बारह रबीउल अव्वल पर जुलूस की अनुमति न मिलने से प्रदेश भर के मुस्लिम समाज के लोगो में मायूसी देखने को मिल रही है।
इसी क्रम में दिन सोमवार को तहसील कोरांव में सोमदत्त सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य एवम विधानसभा प्रभारी कोरांव समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी के अनुपस्थिति में तहसीलदार कोरांव डॉ.विशाल शर्मा से मिलकर विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जुलूस निकालने में अवरोध न उत्पन्न करने की मांग किया।
मौके पर उपस्थित हरी कृष्ण ओझा यादव ने कहा की जिस तरह पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली भाजपा सरकार जाति और धर्म की राजनीति करती है और अभी हाल में ही पूरे प्रदेश और देश भर में दुर्गा पूजा का त्योहार और दशहरा का त्योहार मनाया गया उसी तरह से कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए बारह रबीउल अव्वल के त्योहार को भी मनाने की अनुमति देना चाहिए।
मेहताब खान नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने कहा हिंदुस्तान का मुसलमान अमन पसंद है और शासन के हर फैसले का सम्मान करता है किंतु जिस तरह से प्रदेश में त्योहारों को लेकर भेदभाव किया जा रहा है यह निंदनीय है और शासन में बैठे जिम्मेदार लोगो को चाहिए की कोई ऐसा कार्य न करे की जिससे समाज के अन्य वर्ग के लोगो में दूरियां न बढ़े और आपसी भाईचारा में कमी आए।
उक्त मौके पर मुख्य रूप से राजेश पांडे जिला सचिव ओम प्रकाश कुशवाहा विधानसभा अध्यक्ष राजेश पटेल जिला पंचायत सदस्य रामानुज यादव प्रधान संघ अध्यक्ष जाफर बाबा इसराइल अली शहादत अली सचिव प्रदेश दीपक पटेल अश्वनी पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ23दिसम्बर24*मोहनलालगंज कस्बे में बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध रसोई गैस का काला कारोबार*
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान