June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज17सितम्बर*ग्राम सभा सुभाष में लगा कोविड वैक्सीन कैंप

प्रयागराज17सितम्बर*ग्राम सभा सुभाष में लगा कोविड वैक्सीन कैंप

प्रयागराज17सितम्बर*ग्राम सभा सुभाष में लगा कोविड वैक्सीन कैंप

जन सेवा ही एकमात्र लक्ष्य रविंद्र जैसल

कोरांव प्रयागराज

मेजा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुभाष में रविंद्र जैसल प्रधान एवम वरिष्ठ सपा नेता के प्रयास से कोविड वैक्सीन टीकाकरण का का कैंप लगा जिसमे ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और हर उम्र के लोगो ने जागरूकता दिखाते हुए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कराया।

इस मौके पर सपा नेता ने कहा कि संभावित कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए आमजन को चाहिए कि वह स्वयं ही शासन द्वारा चलाएं जा रहे हैं कोराेना टीकाकरण का भयमुक्त होकर लाभ उठाएं और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें क्योंकि सुरक्षा ही बचाव है। जैसा कि पिछले दिनों देखा गया था कि लोगों की लापरवाही के कारण देश की जनता ने वह दिन देखा जो कोई सपने में भी नहीं सोच सकता था और अगर हम सब अब भी उस घटना से सबक नहीं लिए उसके जिम्मेदार हम आप स्वयं होंगे।

जहां ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान के साथ-साथ वैक्सीन लगाने में नियुक्त कर्मचारी डॉक्टर संध्या पांडे अर्चना पांडे एवं अनीता सिंह आशा कार्यकत्री विमला सिंह पटेल आंगनबाड़ी कार्यकत्री कल्याणी देवी धर्मराज पटेल मदन सिंह पटेल विद्या कांत कृपाशंकर शिक्षक नंदलाल शिक्षामित्र का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर ग्राम सभा निवासी रवि तिवारी गेंदालाल पांडे राम भवन पाल अमर कुशवाहा रामजी सिंह पटेल मुखिया राम सागर पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.