प्रयागराज17नवम्बर23*राष्ट्रीय किसान महा पंचायत भारतीय किसान यू० भानु ने रखी अपनी 16 सूत्री मांग
1. किसान आयोग का गठन किया जाए।
2. भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं की अवैध संपत्तियों की जॉच ।
3. उ0प्र0 में कोल, मुसहर और आदिवासी, को जनजाति का दर्जा ।
4. मनरेगा के तहत कार्यरत ग्रामीण मजदूरों को 12 माह का रोजगार
और मजदूरी दर 230 रू से बढ़ा कर 500 रू प्रतिदिन किया जाए। 5. भूमिहीन किसानों, मजदूरों व गरीबों को पट्टा मुहैय्या करवाया जाए।
6. टण्डन वन को भू-माफियों से मुक्त कराया जाए ।
7. लोहगरा शंकरगढ़ एन०टी०पी०सी०, पी.पी.जी.सी.एल. से निकलने
वाली फ्लाईऐश (राखड़) ललई गाँव में पूर्ण रूप से बंद कराई जाए। 8. मोजरा मिश्रा व गरगटा ब्लाक कोराँव किसान सिचाई हेतु तत्काल प्रभाव से नया पम्प लगाया जाए ।
9. लपरी नदी में बहरैचा से भष्मा व अन्य कई गाँवों को मुख्य सड़क से जोड़ने हेतु नये पुल का निर्माण कराया जाए।
10. ग्राम कौंदी ब्लाक कोराँव में नई बस्ती में PWD की जमीन पर 25 वर्ष पूर्व से आदिवासियों की जमीन का स्थानान्तरण कर उसी जगह पर पट्टा दिया जाए।
11. नारीवारी को नया विकास खण्ड ब्लाक जल्द बनावाया जाए।
12. यमुना पार के सभी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रो पर 150 बेड का अस्पताल बनवाया जाए।
13. कौंधियारा को जिले की नई तहसील बनवाया जाए।
14. प्रत्येक 5 कि0मी0 की दूरी पर अनाज विक्रय केन्द्र बनवाया जाए।
15. मेजा गवर्नमेंट गर्ल्स पॉलिटेक्नीक कॉलेज कैम्पस में सरकारी B.TC कॉलेज खोला जाए।
16. तत्काल प्रभाव से मनरेगा विभाग द्वारा पूर्व में कार्य किए गए कार्यों का भुगतान व मनरेगा मजदूरों को सही समय पर कार्यों का भुगतान कराया जाए।
17. सभी मजदूर वर्गों का घरेलू समस्त बिजली बिल माफ किया जाए।
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*