प्रयागराज17नवम्बर*खण्ड विकास अधिकारी को सिस्टम में रहने कि बात कर रहा बैंक मैनेजर।
बङौदा यूपी बैंक का मैनेजर विडियो कोरांव को सिखा रहा नियम।
#कोरांव_प्रयागराज। बड़ौदा यूपी बैंक बङोखर में लाभार्थियों का मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2020- 21 का ग्राम पंचायत बरौहा विकास खण्ड कोरांव निम्न लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रथम किस्त ₹40000 रुपए आंतरिक किया गया हैं। परंतु ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था की लाभार्थी को पूर्व में आवास प्राप्त है जहां पर बङौदा यूपी बैंक बड़ोखर को खंड विकास अधिकारी कोरांव मुकेश जी के द्वारा पत्र के माध्यम से लाभार्थी के पैसे पर रोक लगाने का आदेश दिया वहीं पर बङौदा यूपी बैंक के मैनेजर ने खण्ड विकास अधिकारी को बता रहा नियम । वहीं पर विडियो कोरांव ने उक्त मामले को जब तक जांच ना करा ली जाए तब तक लाभार्थी के खाते पर अंतरित प्रथम किस्त ₹40.000 रुपया पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक रोक लगाई जाए शाखा प्रबंधक बड़ोखर को खंड विकास अधिकारी कोरांव के द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया जिसमें बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा खंड विकास अधिकारी कानून का पाठ सिखाना शुरू कर दिए लेटर भी रिसीव नहीं किए और बोले कि डाक के माध्यम से हम रिसिव करेंगे। वहीं पर लोगों कि मानें तो बैंक मैनेजर कि इस कार्यप्रणाली से खाताधारकों के साथ घोर लापरवाही देखने को मिल रहा है वही पर आवास लाभार्थी एव केसीसी या कई ऐसे खाताधारक लोग हैं जिसमें पांच से दस हजार रुपए कि वसूली दलालों के माध्यम से की जा रही है । बैंक मैनेजर कि इस मनमानी रवैया से आम जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वही पर बड़ोखर बङौदा यूपी बैंक के कर्मचारियों के द्वारा लंबी वसूली का कार्य चल रहा है। अब योगी राज में भी बैंक के कर्मचारी भी कानून का पाठ सिखाना शुरू कर दिये है।
प्रयागराज से पूजा मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,