July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज16दिसम्बर*किसान अंजनी शुक्ला संदिग्ध मौत की हो उच्चस्तरीय जांच राजेश पांडे

प्रयागराज16दिसम्बर*किसान अंजनी शुक्ला संदिग्ध मौत की हो उच्चस्तरीय जांच राजेश पांडे

प्रयागराज16दिसम्बर*किसान अंजनी शुक्ला संदिग्ध मौत की हो उच्चस्तरीय जांच राजेश पांडे

13दिसंबर दिन सोमवार को थाना कोरांव अंतर्गत पड़रिया ग्राम सभा से एक बारात बड़ी ही धूमधाम से प्रदेश की राजधानी लखनऊ गई थी लेकिन बारातियों की खुशी तब मातम में बदल गई जब पता चला की बारात में शामिल एक बाराती कृषक अंजनी शुक्ला निवासी ग्राम सभा पड़रिया बारात स्थल से कुछ दूर में गंभीर रूप से घायल पड़ा हुआ है इस खबर को सुनते ही बारात में शामिल अन्य लोग आनन फानन में पहुंचे और घायल किसान को नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जैसे ही इसकी खबर क्षेत्र में हुई लोगो में मातम फैल गया।इस मौत को लेकर स्थानीय लोगो में अलग अलग चर्चा है जहां कुछ लोग इसको हत्या बता रहे है वही कुछ लोग गिरकर चोटिल होने से मौत की बात कह रहे बहरहाल जो भी मामला हो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा।

चर्चित किसान नेता राजेश पांडे मंडल उपाध्यक्षध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भानू प्रयागराज ने कहा की किसान अंजनी शुक्ला की मौत कई सवालों को जन्म दे रही है जैसे की पुलिस द्वारा अभी तक चश्मदीदों से कोई पूछताछ नही किया गया अगर यह मौत गिरने से हुई है तो मृतक किसान के कपड़े कैसे फटे और सर का घाव देखकर यह प्रतीत होता है की किसी वजनदार या धारदार हथियार से वार किया गया हो और शरीर के अन्य भागों पर भी चोट देखे गए जबकि प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उससे मारपीट किया गया है सबसे अहम बात यह है की घटना के वक्त उसके साथ और लोग कौन कौन थे एवम उन लोगो ने घटना की जानकारी से अन्य लोगो को क्यू नही सूचित किया बल्कि वहा से फरार हो गए। इसके साथ साथ अन्य कई सवाल है जो की इस मौत को संदिग्ध बना रही है लेकिन अभी तक पुलिस विभाग की ओर से कोई भी जांच नही शुरू किया गया है और परिजनों द्वारा कोई तहरीर न देना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। किसान नेता ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग किया है और कहा की यदि पुलिस स्वयं इस मामले को लेकर संज्ञान नही लेती है तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से किया जाएगा। एवं धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.