प्रयागराज16जून24*ट्रांसफार्मर का बढ़ा लोड, अर्थिंग में टैंकर से डाला जा रहा पानी भीषण गर्मी को देखते हुए*
प्रयागराज जिले के कल्याणी देवी उपकेंद्र संबंधित क्षेत्र में उपखंड अधिकारी आरके पाल के नेतृत्व में बिजली विभाग के अवर अभियंता की देखरेख में बिजली विभाग के कर्मचारी/ लाइनमैन विद्युत विभाग से संबंधित एरिया में सप्लाई ट्रांसफार्मरों की अर्थिंग में पानी डालकर उसका तापमान कम करने का प्रयास कर रहे हैं। नगर निगम के टैंकरों से पानी लेकर के जैसा की ट्रांसफॉर्मर का टेम्प्रेचर 60-70 डिग्री से ऊपर नहीं जाना चाहिए। इसलिए ट्रांसफार्मर के तापमान को कम करने के लिए अर्थिंग में पानी डाला जा रहा है। कल्याणी देवी विद्युत उपकेंद्र उपखंड अधिकारी आर के पाल का कहना है कि
गर्मी में अर्थिंग में पानी डालने का कार्य किया जा रहा है।
बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफॉर्मर की अर्थिंग को पानी देकर उसका तापमान स्थिर करने का प्रयास कर रहे
जबरदस्त गर्मी को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर को ठंडा रखा जाए तो फॉल्ट की समस्या कम होती है। इसी वजह से ठंड के मौसम में कम फॉल्ट होता है। लोड बढ़ने और गर्मी से ट्रांसफॉर्मर ट्रिप कर रहे हैं। ट्रांसफार्मर की अर्थिंग में प

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*बरई सलेम गौशाला रेंज चायल में आयोजित हुआ संवेदीकरण कार्यशाला*
बाँदा 4दिसम्बर 25*बांदा में नौकरी के नाम पर नगर पालिका के बाबू पर ₹200000 रुपये लेने के आरोप।*
कानपुर नगर 4 दिसम्बर 25*प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित*