प्रयागराज16जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रयागराज की महत्वपूर्ण खबरें
*प्रयागराज को राजधानी दिल्ली से जोड़ने वाली वीआइपी ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस का 16 जुलाई को बर्थडे है। आज के ही दिन 40 वर्ष पूर्व 1984 को यह ट्रेन पहली बार सँगम नगरी से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। 40 वर्ष बाद आज भी प्रयागवासियों के दिल में बसी है। दिल्ली जाने वाले लोगों में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इस ट्रेन में सफर न किया हो। सुविधा, सुरक्षा, टाइमिंग, स्पीड हर चीज में नंबर वन यह ट्रेन नित नये रिकार्ड भी बना रही है।*
[16/07, 11:12 am] +91 98391 01290: *प्रयागराज -*
*महाकुंभ-2025 में तीर्थ यात्रियों को जलमार्ग से यात्रा का एक नया अनुभव मिलेगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण हाइड्रोजन चालित देश के पहले मिनी क्रूज को प्रयागराज से काशी के बीच चलाने की योजना बना रहा है। विभिन्न हाइटेक सुविधाओं से सुसज्जित इस जलयान का सफर यादगार रहेगा और तीर्थयात्रियों को पहली बार इसका अनुभव होगा।*
[16/07, 11:21 am] +91 98391 01290: *प्रयागराज -*
*महाकुंभ को लेकर संगम तट पर स्थित किला की प्राचीर पर लगभग तीन करोड़ 92 लाख रुपये की फसाड लाइट लगाई जाएगी। महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि इसके लिए सोमवार को शासन से स्वीकृति मिल गई। अब जल्द ही इसका कार्य शुरू करा दिया जाएगा। यमुना किनारे स्थित किला की दीवारें फसाड लाइटिंग से चमकेंगी। पर्यटन विभाग के इस प्रोजेक्ट की प्रशासकीय मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी। इसके अलावा नए व पुराने यमुना पुल, शास्त्री ब्रिज पर भी फसाड लाइटिंग होगी, जिसके लिए वित्तीय मंजूरी जल्द ही मिलने वाली है l*

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*