*अत्यंत दु:खद सूचना*
प्रयागराज16अप्रैल25*दलित मजदूर की पीट पीटकर हत्या करके गेहूँ के बोझ में बांधकर जला दिया गया।
*प्रयागराज,के विधानसभा करछना के गांव इसोटा लोहगपुर भुडा में गेहूं का बोझ ना ढोने पर दलित मजदूर देवी शंकर उम्र 30 वर्ष को सामंतवादी सरकार के जाति वादी मनबढ़ंत गुंडों ठाकुरों के द्वारा पीट-पीट कर मार डाला गया और गेहूँ के बोझ में बांधकर जला दिया गया। इस घटना की पिछड़े और अतिपिछड़े, व अनुसूचित जाति के सभी लोगों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसोटा गांव में पहुंचने की कोशिश , करें जिससे अपराधियों के खिलाफ सख़्त से सख्त कार्रवाई हो सके।यह घटना अत्यंत दुखद व चिन्तनीय है कि हिन्दुत्व की बात करने वालों की सरकार में आये दिन सामंती जातियों द्वारा पिछड़ों दलितों की हत्याएं हो रही हैं। अभी नहीं खड़े होंगे तो ये और आगे हिंदुत्व की बात करेगी और काम सब पिछड़ों और दलितों को दबाने का कार्य कर रही है। और करेगी भी*
*कोशिश कर क्षेत्र प्रदेश वाले पीड़ित परिवार से जरूर मिले। योगी राज में मनु स्मृति के युग की शुरुवात कर रहे है ये गुंडे मवाली।*
*जय भीम! जय भारत!!जय संविधान!!!*
आपका- *केवट संजय बिंद*
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग