December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज15दिसम्बर24*ग्यारह हजार वोल्टेज की तार ठीक करते समय करंट लगने से विधुत कर्मी घायल*

प्रयागराज15दिसम्बर24*ग्यारह हजार वोल्टेज की तार ठीक करते समय करंट लगने से विधुत कर्मी घायल*

प्रयागराज15दिसम्बर24*ग्यारह हजार वोल्टेज की तार ठीक करते समय करंट लगने से विधुत कर्मी घायल*

*जिंदगी और मौत से जूझ रहा संविदा विधुत कर्मी मौके पर नहीं पहुंचे विभागीय अधिकारी*

*प्रयागराज।**एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव में निजी नलकूप में ग्यारह हजार वोल्टेज की तार ठीक करते समय करंट का झटका लगने से एक विधुत कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया है। लाइन मैन को करंट लगते ही चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने सर्वप्रथम घायल विधुत कर्मी को भगवतपुर स्थित 100 बेड अस्पताल ले गए वहां पर डाक्टर मौजूद नहीं थे। 100 बेड अस्पताल में डाक्टर मौजूद न होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने गंभीर घायल लाइन मैन का इलाज करने से हाँथ खड़ा कर दिए। मौजूद स्वास्थ्य कर्मी नाम मात्र का इलाज करने के बाद अन्य अस्पताल के लिए रिफर कर दिए। विधुत विभाग की एक बार फिर से लापरवाही जग जाहिर हुई है। घायल विधुत कर्मी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पिपरी थाना क्षेत्र के वार्ड न0 3 गाँधी नगर चायल खास निवासी संतोष पुत्र बेनी प्रसाद प्रयागराज के मंदर पावर हॉउस में संविदा कर्मी पर काम कर रहा था। सिट डाउन लेने के बाद अकबरपुर मिर्जापुर में एक निजी नलकूप में विधुत सप्लाई ठीक कर रहा था। लाइन ठीक करते समय लाइट आ गई और करंट का झटका लगते ही विधुत कर्मी जमीन पर गिर गया। मरणाशन्न हालत में लोगों ने इलाज हेतु नजदीकी हॉस्पिटल 100 बेड के अस्पताल में भेजा। गंभीर स्थिति होने के कारण वहां से रिफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुँच गए हैं, लेकिन विधुत विभाग का कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं, जिससे विधुत विभाग की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Taza Khabar