January 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज09जनवरी25*महाकुंभ के दौरान पांच दिन तक नहीं चलेगी कोई गाड़ी, 4Km चलना होगा पैदल, रहेगा नो व्हीकल जोन*...

प्रयागराज09जनवरी25*महाकुंभ के दौरान पांच दिन तक नहीं चलेगी कोई गाड़ी, 4Km चलना होगा पैदल, रहेगा नो व्हीकल जोन*…

प्रयागराज09जनवरी25*महाकुंभ के दौरान पांच दिन तक नहीं चलेगी कोई गाड़ी, 4Km चलना होगा पैदल, रहेगा नो व्हीकल जोन*…

प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौनी अमावस्या के साथ-साथ और भी चार स्नान पर्वों के दौरान भी 3 दिन प्रयागराज में मेला क्षेत्र के अंदर नो व्हीकल जोन रहेगा. यातायात व्यवस्था के बारे में बात करते हुए भानु भास्कर ने आगे बताया कि मेला क्षेत्र के आसपास 24 सैटेलाइट पार्किंग बनाई गई हैं, जिसमें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. इस ढंग से व्यवस्था की गई है कि जिधर से भी श्रद्धालु शहर में प्रवेश करेंगे. उसी ओर बनाए गए स्नान घाट पर स्नान कर पाएंगे.

आमतौर पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं को करीब एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है. वहीं इस पर्व के दौरान स्नान के लिए सभी श्रद्धालुओं को 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलना पड़ेगा. यही नहीं स्नान के दौरान एक दिन पहले और एक दिन बाद में यहां से कोई ट्रेन भी नहीं चलेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई गईं शटल सर्विस की सभी बसें सिविल लाइंस बस अड्डे से निकलेंगी. ऐसे में अगर कोई इमरजेंसी होती है तो उसके लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाए गए हैं,

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.