प्रयागराज09अक्टूबर23*माफिया अतीक अहमद के चौथे बेटे एहजम और पांचवें बेटे आबान को लेकर बड़ी खबर।
दोनों बेटे बाल सुधार गृह राजरूपपुर से किए गए सुपुर्द।
सीडब्लूसी के आदेश पर अतीक रिश्तेेदार की सुपुर्दगी में दिए गए दोनों बच्चे।
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की बहन की सुपुर्दगी में दिए गए बच्चे।
अतीक अहमद का चौथे नंबर का बेटा एहजम 5 अक्टूबर को बालिग हो गया है।
अतीक की बहन शाहीन ने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी,l।
इस अर्जी पर मंगलवार 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
सुप्रीम कोर्ट में कल सी डब्ल्यू सी को जवाब दाखिल करना है,l।
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी पर सीडब्ल्यूसी को निर्णय लेने का दिया था निर्देश।
जवाब दाखिल करने से पहले आज शाम दोनों बच्चों को सुपुर्दगी में सौंपा गया।
बाल सुधार गृह पर एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार और थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश मौर्य मौजूद।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली27अक्टूबर25*दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहली बार रेलवे के अनाउंसमेंट के साथ छठ महापर्व का मधुर भजन सुनाया जा रहा हैं,,*
कोलकाता27अक्टूबर25*पश्चिम बंगाल में SIR के पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल !!