July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज08जनवरी*गरिबों किसानों मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समाजवादी सरकार जरुरी--रामक्रिपाल

प्रयागराज08जनवरी*गरिबों किसानों मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समाजवादी सरकार जरुरी–रामक्रिपाल

समाजवादी पदाधिकारियों ने गांवो का किया दौरा

प्रयागराज08जनवरी*गरिबों किसानों मजदूरों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समाजवादी सरकार जरुरी–रामक्रिपाल

जहां कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है वह सारी पार्टियां पूरे जोर-शोर से जनता में अपनी पैठ बना रही हैं वही पूर्व ब्लाक प्रमुख गायत्री प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में कोरांव विधानसभा के समाजवादियों के साथ पूर्व विधायक रामकृपाल कोल भावि सपा प्रत्याशी को लेकर जनता में जनसंपर्क तेज करते हुए पूर्वर्ती सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई वही इस समय किसानों की प्रबल समस्या सरकार की गलत नीतियों के कारण क्रय केंद्रों पर धान न बिक कर बिचौलियों के हाथ औने पौने दामों पर बेचने से किसानों के चेहरे मायूसी छाई है पूर्व विधायक रामकृपाल कोल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज नौजवान किसान मजदूर तथा गरीब वर्ग के चेहरे की मुस्कान गायब हो गई है गरीबों मजदूरों अल्पसंख्यकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए समाजवादी सरकार बनाना जरूरी है वही पूर्व प्रमुख मडन तिवारी जी पूर्व विधायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस तरह से गरीबों मजदूरों की लड़ाई सदैव लड़े है आगामी विधानसभा कोरांव की जनता आपको विधायक के रुप में तोहफा प्रदान करेंगी छात्र सभा राष्ट्रीय सचिव प्रमोद मिश्रा पयासी ने कहा कि अगर सरकार बनी तो हर छात्रों को निशुल्क लैपटॉप देने का वादा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया है उसे पूरा कराया जाएगा जिला सचिव राजेश पांडेय योझा यादव ने क्षेत्रीय विधायक को चूनाव जिताने की जनता से अपील करते हुए कहा कि आज जिस तरह से महंगाई ने किसानों मजदूरों गरीबों की कमर तोड़ रखी है उससे निजात पाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनना जरूरी है दौरा में प्रमुख रूप से अपना दल के गठबंधन के बिधान सभा अध्यक्ष राजाराम पटेल विधानसभा सचिव यादवेंद्र यहिर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर पटेल वरिष्ठ सपा नेता राधेश्याम यादव मंगला कोल के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.