प्रयागराज08अगस्त25*भारत समाचार” यूट्यूब चैनल से माफ़ी की माँग: डान संस्थापक रामबृज गौतम का बयान:
*”भारत समाचार” यूट्यूब चैनल से माफ़ी की माँग: डान संस्थापक रामबृज गौतम का बयान: जातिवादी ताक़तें बीएसपी के अंबेडकरवादी आंदोलन को कर रही हैं कमजोर*
*रिपोर्टर – समाचार नेशन टीवी राष्ट्रीय चैनल बालेन्द्र कुमार बलराम की खास खबर प्रयागराज*
प्रयागराज। डॉ. अंबेडकर वेलफेयर नेटवर्क (डान) के संस्थापक और उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आईपी रामबृज गौतम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की छवि को धूमिल करने की साज़िशों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने “भारत समाचार” यूट्यूब चैनल द्वारा बीएसपी सुप्रीमो मायावती को लेकर प्रसारित की गई “बीजेपी के साथ आ गईं मायावती, कर दिया बड़ा ऐलान?” शीर्षक वाली खबर को भ्रामक, तथ्यहीन और घोर आपत्तिजनक बताया। रामबृज गौतम ने आरोप लगाया कि चुनावी मौसम में इस प्रकार की अफवाहें जानबूझकर बीएसपी को राजनीतिक रूप से नुक़सान पहुँचाने के उद्देश्य से फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस खबर का शीर्षक भ्रामक है और इसके जरिए जनता को गुमराह किया जा रहा है जबकि वीडियो कंटेंट में ऐसा कोई तथ्य नहीं है जो शीर्षक से मेल खाता हो। उन्होंने कहा कि इस घिनौने कृत्य के लिए “भारत समाचार” को सार्वजनिक रूप से माफी माँगनी चाहिए। उन्होंने बीएसपी मंडल स्तर के कुछ पदाधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए। रामबृज गौतम ने कहा कि प्रयागराज मंडल के पूर्व बीएसपी प्रभारी पंकज गौतम और त्रिभुवन नाथ उर्फ टीएन जैसल ने निजी स्वार्थों के चलते पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहते हुए मिशन मूवमेंट को कमजोर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह दोनों पूर्व पदाधिकारी समाजवादी पार्टी और भाजपा से प्रेरित होकर बीएसपी के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन लोगों में सच में पार्टी के प्रति निष्ठा होती, तो वे “भारत समाचार” के संपादक बृजेश मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते, जिसने खुलेआम बीएसपी की छवि को ठेस पहुँचाने का प्रयास किया। लेकिन इसके लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और साहस चाहिए, जो इन लोगों में नहीं है। रामबृज गौतम ने मांग की कि पंकज गौतम और त्रिभुवन जैसल जैसे तत्वों को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाए, क्योंकि ये लोग पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीएसपी ना तो बीजेपी के एनडीए गठबंधन का हिस्सा है, ना ही कांग्रेस के इंडिया गठबंधन का, और ना ही किसी अन्य जातिवादी राजनीतिक फ्रंट से जुड़ी हुई है। बीएसपी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” के सिद्धांत पर चलने वाली एक स्वतंत्र वैचारिक पार्टी है, जो दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रही है। अंत में रामबृज गौतम ने बीएसपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की कि वे जातिवादी मीडिया के भ्रामक प्रचार से सावधान रहें और पार्टी के खिलाफ किसी भी साज़िश का मुंहतोड़ जवाब दें।
More Stories
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*
मथुरा 8अगस्त 2025तिरंगा यात्रा की सफलता को लेकर मथुरा में हुई पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक