प्रयागराज07फरवरी24*पूर्व कैबिनेट मंत्री उज्जवल रमण सिंह ने किया जनसंपर्क
——————————————
कोरांव, प्रयागराज। यमुनापार ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक अलग भूमिका रखने वाले समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय नेता कुंवर रेवती रमण सिंह के पुत्र पूर्व मंत्री पूर्व विधायक करछना उज्ज्वल रमण सिंह आज यमुनापार के कई गांव में जन संपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान कोराव विधानसभा सिरहिर गांव निवासी मुन्ना पांडे की भाभी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किए। तथा खूटा मे स्व पारस नाथ पाण्डेय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के वार्षिक श्रद्ध मे सामिल हूऐ जहां पर उपस्थित लोगों से दूख सूख कि बात की जहां पर लोगों ने नहरो मे पानी समय से न मिलने पर फसलों की सूखने की बात कहीं वहीं वर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की अनदेखी करने की बात कही लोगों के आगामी लोक सभा का चूनाव लडने का आग्रह किया पूर्व मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि हम आप सब के साथ खडे हैं पार्टी का निर्णय ही अन्तिम निर्णय होगा साथ में प्रमोद मिश्र पयासी प्रतिनिधि कोरांव विधान सभा, राजेश पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष कोरांव विधानसभा प्रभारी, सूरज यादव, गिरजेश शुक्ला, ओपी पांडेय आदि भी उपस्थित रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️