प्रयागराज07अप्रैल*सपा जिला कार्यालय पर हुई समीक्षा बैठक
भय दिखाकर राज करना चाहती है भाजपा— नरेंद्र सिंह
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय जार्जटाउन प्रयागराज समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश यादव की अध्यक्षता में कौशाम्बी प्रयागराज एमएलसी चुनाव की समीक्षा हेतु बैठक बुलाई गई जिसमें प्रयागराज कौशांबी एमएलसी चुनाव के प्रत्याशि वासूदेव यादव व प्रभारी पूर्व सांसद धर्मराज सिंह पटेल प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह अमरनाथ मौर्य एमएलसी मानसिंह के साथ तमाम पदाधिकारी समीक्षा बैठक में भाग लिया समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए यमएलसी प्रत्याशी वासुदेव यादव ने कहा कि आज जिस तरह से समाजवादी पार्टी की विचारधारा के लोग जनप्रतिनिधि के रूप में सबसे अधिक मतदाता हैं इससे जीत हमारी होगी वही झांसी स्नातक खंड के एमएलसी मान सिंह यादव ने कहा कि हमें पूरी ताकत एकता के साथ भारतीय जनता पार्टी का सामना करते हुए जनप्रतिनिधियों से संमर्क बनाते हुए समाजवादी बिचार धारा बताना होगा जिससे जीत पार्टी की जित हो सके चुनाव प्रभारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से मतदाताओं में भारतीय जनता पार्टी द्वारा खौफ पैदा किया जा रहा है सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर मतदाताओं को भय दिखाया जा रहा है यह भारतीय जनता पार्टी की हताशा है हम सब को मील कर उनके मंसूबों को कामयाब होने से रोकना होगा तथा मतदाताओं को प्रेरित कर अधिक से अधिक मतदान कराते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताना है और समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित है।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला महासचिव सोमदत्त सिंह पटेल, गुलाब कली आदिवासी, श्याम कृष्ण यादव, वजीर खान, महबूब उस्मानी, विनय कुशवाहा, अरविंद कुमार मिश्र, नाटे चौधरी, त्रिभुवन यादव, सूरज यादव, जिला सचिव राजेश पांडेय, पप्पू निषाद, पंचू निषाद के साथ तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*