August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज03नवम्बर*यूपी बोर्ड : ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे नौंवी के छात्र।*

प्रयागराज03नवम्बर*यूपी बोर्ड : ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे नौंवी के छात्र।*

प्रयागराज03नवम्बर*यूपी बोर्ड : ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे नौंवी के छात्र।*

प्रयागराज।
यूपी बोर्ड के कक्षा 9 के छात्र ओएमआर शीट पर भी परीक्षा देंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड ने बड़ा बदलाव किया है। लिखित परीक्षा के 70 अंकों के प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा गया है। प्रश्नपत्र के लगभग 30 प्रतिशत अंक यानि 20 अंक का प्रथम भाग बहु विकल्पीय प्रश्न (मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन) पर आधारित होगा जिसका उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा।70 नंबर के प्रश्नपत्र का दूसरा भाग (लगभग 70 प्रतिशत या 50 नंबर का) वर्णनात्मक प्रश्नों का होगा जिसके उत्तर पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के अनुसार पारम्परिक उत्तर पुस्तिकाओं पर दिए जाएंगे। इन प्रश्नपत्रों में उच्चतर चिंतन कौशल से संबंधित सवाल भी रखे जाएंगे।नई व्यवस्था 2021-22 सत्र से ही लागू कर दी गई है। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने मंगलवार को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में निर्देश भेजे हैं।

Taza Khabar