प्रयागराज03अप्रैल24*मंगेतर ने महिला डॉक्टर की मांग में सिंदूर भरा, फिर रेप..FIR दर्ज
“मैट्रिमोनियल साइट से शादी तय की.. गहने-कपड़े पसंद करने बुलाया फिर मंगेतर संग होटल में की दरिंदगी”
UP : प्रयागराज में मध्य प्रदेश की रहने वाली महिला डॉक्टर से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती ने प्रयागराज के डॉ. उत्कर्ष सिंह से मैट्रिमोनियल साइट से उसकी शादी तय की। फिर रीवा में दोनों ने इंगेजमेंट की। इसके बाद शादी की डेट भी फिक्स हुई। मगर शादी से पहले उत्कर्ष ने महिला को शॉपिंग के लिए प्रयागराज बुलाया लिया।उसे सिविल लाइन्स में एक होटल में ठहराया। जब महिला ने मना किया, तो जबरन उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। कहा कि अब शादी हो गई। अब तुम मेरी पत्नी हो। इसके बाद उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया। अब फिर शादी से मना कर दिया।इसके बाद महिला ने 2 अप्रैल को सिविल लाइन थाने में डॉक्टर और उसके घरवालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। फिलहाल, आरोपी डॉक्टर और उसके घर वाले फरार हैं। पुलिस उसे तलाश रही है।
#UttarPradesh #Matrimonial #Site

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।