July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज02फरवरी*समाजवादी प्रत्यासी ने किया जनसंपर्क

प्रयागराज02फरवरी*समाजवादी प्रत्यासी ने किया जनसंपर्क

प्रयागराज02फरवरी*समाजवादी प्रत्यासी ने किया जनसंपर्क

रामदेव नीडर जीतेंगे तो बनेगी पिछड़ों की सरकार सोमदत्त पटेल

आज कोरांव विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामदेव निडर कोल के नेतृत्व में समाजवादी पदाधिकारियों ने रतेवरा अरुआरी देवरी कदौली बरहा मटियार पथरपूर नदेवरा बसगडी कौदी छापर उचगाव टौगा पौसला में समाजवादी पार्टी के नीतियों सिद्धांतों को बताते हुए जनता से अपील की कि अगर कोरांव विधानसभा से मौका मिला तो समाजवादी पार्टी की लाभकारी योजना 300 यूनिट बिजली फ्री नौजवानों को नौकरी किसानों को ब्याज मुक्त ऋण लैपटॉप बेरोजगारी भत्ता कन्या विद्याधन पुरानी पेंशन बहाली शिक्षामित्रों को सम्मान सहित वापसी सड़क नाली खड़ंजा के साथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन कोरांव विधानसभा मिलेगा वहीं विधानसभा के प्रभारी सोमदत्त सिंह पटेल ने पिछड़े समाज से मिलकर समाजवादी पार्टी को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोरांव विधानसभा से रामदेव निडर कोल जीतते हैं तो अखिलेश यादव पिछड़ा समाज की सरकार होगी जिला सचिव राजेश पांडेय ने जनता से बढ़-चढ़कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए रामदेव निडर के पक्ष में वोट मांगा खीरी क्षेत्र के चर्चित भाजपा नेता पूजा मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के नीत सिद्धांतों को मानते हुए भाजपा छोड़कर अपने सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं नौजवानों किसानों का उत्पीड़न हुआ है भाजपा सरकार हराने के लिए समाजवादी सरकार बनाना जरूरी है साथ में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा किताब अली विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा वरिष्ठ सपा नेता राम गोपाल सिंह माशूक अली नौशाद अंसारी दीपक पटेल रवि मिश्रा हरी प्रसाद पाल धनगर मोहम्मद गौस के साथ सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.