April 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज02अप्रैल25*हत्यारे के बयान पर पुलिस बंद कर रही है मृतक विकास की पत्रावली*

प्रयागराज02अप्रैल25*हत्यारे के बयान पर पुलिस बंद कर रही है मृतक विकास की पत्रावली*

प्रयागराज02अप्रैल25*हत्यारे के बयान पर पुलिस बंद कर रही है मृतक विकास की पत्रावली*

*घर से बुला ले गए और चलती बाइक पर लोहे के रॉड से प्रहार कर मौत के घाट उतारने के मामले को पुलिस साबित कर रही है दुर्घटना*

*प्रयागराज।**एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बिसौना गांव के विकास पुत्र अत्ती लाल पासी की हत्या करने की योजना के चलते 4 मार्च को घर से बुलाकर उसका पड़ोसी अश्वनी पुत्र मन्नालाल बाइक से ले गया था और रास्ते में दारु पीने के बाद दो साथी और मिल गए और उस पर लोहे के रॉड से हमला कर मरणासन्न कर दिया। इलाज में विकास मौत हो गयी, लेकिन अब इस मामले में थाना और चौकी पुलिस हत्यारे के हांथ बिक चुकी है और पार्टी बंदी पर उतारू है।

बताया जाता है कि विकास जिस बाइक में बैठा था उसके पीछे दूसरी बाइक सवारों ने विकास पर लोहे के रॉड से चलती बाइक पर हमला शुरू कर दिया उसके गले में लोहे के रॉड से कई प्रहार किया गया है, जिससे विकास के गले की नसों और हडिडयों में गंभीर चोट लग गई है। बचाव में उसने अपना हाथ गले में लगाया जिससे उसके दोनों हाथ की उंगलियों में भी गंभीर चोट लग गई है। विकास मौके पर मरणासन्न हो गया है। आवाज बन्द हो गई हत्यारे ने दुर्घटना का रूप देने के लिए उसे वहीं फेंक करके उसकी मां रोमा देवी को फोन करके बताया कि विकास दुर्घटना में घायल हो गया है, जबकि साथ में रहे अश्वनी को कोई चोट नहीं है। बाइक में दुर्घटना के कोई निशान नहीं है। दुर्घटना में सड़क में गिरने पर खरोच और सड़क पर घिसटने के कोई निशान नही है और कपड़े फटने का भी कोई निशान नहीं है।

घटनास्थल पर किसी ने दुर्घटना देखा भी नहीं है। अस्पताल ले जाने के बाद विकास कुछ बयां नहीं कर सका और दर्द से कराहता रहा इलाज के दौरान इशारे से बार-बार वह हमला करने की बात बताने की कोशिश करता रहा लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। विकास की मौत के बाद पीएम रिपोर्ट भी उसके शरीर में आठ अलग-अलग स्थान पर गंभीर चोट की पुष्टि कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी दुर्घटना जैसे कोई चोट के निशान नहीं है, लेकिन घटना को 24 दिन बीत जाने के बाद अभी तक पुलिस ने विकास की हत्या करने वाले अश्वनी और उसके साथियों को गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजा है, हालांकि जांच के नाम पर अश्विनी को थाना पुलिस ने अपने हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ किया जिसमें अश्वनी ने हत्या का गुनाह कबूल भी किया है, लेकिन इसी बीच एक किसान नेता थाने में प्रकट हो गया और पुलिस से सौदेबाजी शुरू हो गई।

बताया जाता है कि नोटों की गड्डी मिलने के बाद अब हत्या करने वाले अश्वनी को अब पुलिस बेकसूर बता रही है। नोट की गड्डी मिलने के बाद पुलिस पार्टीबंदी पर उतर आई है और हत्या के इस मामले में लीपा पोती करने में लगी है। मामले की शिकायत उत्तर प्रदेश मुख्य मुख्यमंत्री और डीजीपी से भी मृतक विकास की मां रोमा देवी ने किया है। बताया जाता है कि हत्या की घटना के पूर्व मृतक विकास के नैनी के एक रिश्तेदार की महिला ने धमकी दिया था कि तुम्हारी जवानी माटी में मिला दूंगी और इस महिला के रणनीति के बाद अश्विनी कुमार ने अपने रिश्तेदारों को साथ लेकर योजनाबद्ध तरीके से सोची समझी रणनीति के तहत विकास की हत्या की है।

सूत्रों की माने तो विकास की हत्या करने के लिए अश्विनी और उसके मामा ने हत्या की सुपारी ली थी और ठेके पर विकास की हत्या की गई है। हत्या करने वाले लोगों द्वारा दुर्घटना स्थल असरावल अड्डा बताया जाता है, जबकि 4 मार्च को असरावल अड्डा में कोई दुर्घटना ही नहीं हुई है जिससे विकास की हत्या करने वाले लोगों के झूठे बयान का खुलासा होता है। लेकिन थाना पुलिस विकास की हत्या करने वाले हत्यारे अश्वनी और उसके रिश्तेदारों के बयान पर इस पूरे मुकदमे में लीपा पोती कर दुर्घटना साबित करने पर उतारू है जिससे पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े है। योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था पर प्रयागराज कमिश्नर पुलिस सवाल खड़ा कर रही है। आखिर विकास की मौत के बाद उसके परिवार को न्याय कैसे मिलेगा। कानून का राज कैसे स्थापित होगा। हत्यारो को दंड कैसे मिलेगा। प्रयागराज पुलिस पर यह तमाम बड़े सवाल खड़े हैं।

*राजकुमार पत्रकार अखण्ड भारत संदेश 9621639625*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.