October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज01जुलाई24*सफाई कर्मचारी बना बाबू सफाई पर नहीं हो रही काबू*

प्रयागराज01जुलाई24*सफाई कर्मचारी बना बाबू सफाई पर नहीं हो रही काबू*

प्रयागराज01जुलाई24*सफाई कर्मचारी बना बाबू सफाई पर नहीं हो रही काबू*

 

 

 

*बदबूदार पिल्पिला कुचैला मैला सुड़ा पड़ा है कुड़ा*

 

*जनपद प्रयागराज*

*ये कीडगंज तंबाकू वाली गली का हाल है कई बार यहाँ के सभासद रूद्रसेन जायसवाल को अवगत कराया गया कि महोदय हमारी गली में कूड़े का अंबार लगा रहता है और तीन सीवर लाईन चोंक हैं इसे बनवाने का काष्ट करें पर वह सुनते ही नहीं*

*ये वी डीओ और फोटो वहाँ मौजूद एक महिला ने मुझे भेजा है जिनका नाम क्षमा है*
*और वहां मौजूद के परिवार यादव परिवार, गुप्ता परिवार, पांडेय पारिवार शुक्लाजी परिवार शर्मा परिवार पंजाबी परिवार, गौतम परिवार ने कहा हमारे पुराने सभासद रमेश मिश्रा बहुत अच्छे थे कभी कोई दिक्कत हो वो हमेशा हम मोहल्ले वालों के साथ खड़े नजर आते थे*
*वहाँ मौजूद अन्य फैमिली के लोगों ने कहा बारीश के समय में नाला चोक हो जाता है सीवर लाईन से घरों में पानी घुस जाता है*
*तीनों सीवर तीनों सीवर लाइन जाम है और तीनों के ढक्कन भी बदलना चाहिए*
*आये दिन बच्चे गिर जाते हैं टुटे ढक्कन की चपेट में आने से*,

*कई बार शिकायत की कोई सुनवाई नहीं होती,*

*और लोगों ने यह भी कहा* सरकारी नगर निगम रामबाग जायें तो वापस लौटना पड़ता है,
यही नाले सीवर का चोंक गंदगी हमारे घरों में घुस आ रही है,
कोई साफ सफाई नहीं है*
बारीश में क्या होगा?
हम कैसे रहेंगे अपने घरों में,
सुबह कूड़ा उठाने वाला भी बदतमीज है
कई बार वह वहाँ महिलाओं से बत्मीजी कर चुका है,
सभी जगह कुडा उठायेंगा हर जगह से दस बीस जो बना लिया,
और हमारी गली में कुडें का ढेर लगा चलते बनता है,

Taza Khabar