प्रयागराज01अगस्त24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रयागराज की कुछ प्रमुख खबरें
*थाना कौंधियारा पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभी जीत कुमार के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा सहायक पुलिस आयुक्त कौधियारा अभिजीत कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कौन दियारा गणेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना कौंधियारा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय ACJM कक्ष संख्या 05 इलाहाबाद द्वारा जारी 1.मु0न0 688/22 धारा – 323/427/506/452 भा0द0वि0 2.मु0न0 27/91 धारा–325/323/504 भा0द0वि0 के वारंटी अभियुक्त आर्पित कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम लहबरा थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 01.08.2024 को ग्राम लहबरा थाना क्षेत्र कौंधियारा से गिरफ्तार किया गया।नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
आर्पित कुमार पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम लहबरा थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।
*सम्बन्धित वारंट का विवरण*
1.मु0न0 688/22 धारा – 323/427/506/452 भा0द0वि0 मा0 न्यायालय ACJM कक्ष संख्या 05 इलाहाबाद ।
2.मु0न0 27/91 धारा – 325/323/504 भा0द0वि0 मा0 न्यायालय ACJM कक्ष संख्या 05 इलाहाबाद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 अभय कुमार यादव थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.उ0नि0 रिशुकान्त थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज।
3.म0उ0नि0 निधि सिंह चौहान थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज।
4.का0 अश्वनी कुमार थाना कौंधियारा कमिश्नरेट प्रयागराज। अरुण मित्र समाचार पत्र एवं दैनिक आशा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश चंद्र द्विवेदी एवं अरुण कुमार द्विवेदी।
[01/08, 6:27 pm] सम्मादक दैनिक आशा प्रहरी उमेश चंद्र द्विवेदी: *दिनांक-01.08.2024*
*थाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया पंकज कुमार लवानिया की परीक्षण में थाना अध्यक्ष उतराव पंकज कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व मेंथाना उतरांव पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-01.08.2024 को मा0 न्यायालय ए0एस0जे0 कक्ष सं0-09 इलाहाबाद द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित मु0नं0-19/2022 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त शमशेर बहादुर पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी ग्राम जालापुर थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना उतरांव क्षेत्रान्तर्गत उसके निवास ग्राम जालापुर के पास से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्त का विवरण-*
शमशेर बहादुर पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी ग्राम जालापुर थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 38 वर्ष ।
*सम्बन्धित वारण्ट का विवरण-*
मु0नं0-19/2022 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट मा0 न्यायालय ए0एस0जे0 कक्ष सं0-09 इलाहाबाद ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 जैकी गौड़, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 अखिलेश यादव, थाना उतरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
[01/08, 6:28 pm] सम्मादक दैनिक आशा प्रहरी उमेश चंद्र द्विवेदी: *दिनांक 01.08.2024*
*थाना करछना पुलिस द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर एवम अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त करछना संजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना करछना कृष्ण मोहन सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना करछना पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय ACJM 08 इलाहाबाद द्वारा जारी मु0न0 323/20 धारा 138 एन0आई0 एक्ट के वारण्टी अभियुक्त धीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी हिन्दूपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 01.08.2024 को ग्राम हिन्दूपुर थाना क्षेत्र करछना से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
धीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 लल्लन सिंह निवासी हिन्दूपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष।
*संबंधित वारंट का विवरण-*
मु0न0 323/20 धारा 138 एन0आई0 एक्ट मा0 न्यायालय ACJM 08 इलाहाबाद ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ0नि0 उमेश यादव थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज।
2.हे0का0 कमलेश प्रसाद थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें