April 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज 26अप्रैल25पुलिस की बड़ी कार्रवाई IPL क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार

प्रयागराज 26अप्रैल25पुलिस की बड़ी कार्रवाई IPL क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार

प्रयागराज 26अप्रैल25पुलिस की बड़ी कार्रवाई IPL क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरफ्तार

 

06 अभियुक्त थाना कोतवाली पुलिस व जनपदीय एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से कुल 3,69,002/- रुपए (1,88,312/- रुपए बैंक अकाउण्ट में फ्रीज) व 07 मोबाइल फोन, सट्टा की एन्ट्री सम्बन्धित 01 नोटबुक बरामद*
दिनांक-24.04.2025 को थाना कोतवाली पुलिस व जनपदीय एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों 1. हर्षित जायसवाल पुत्र घनश्याम गुप्ता निवासी 46 बी चाहचन्द जीरो रोड थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, 2. सुनील कुमार केशरवानी पुत्र राम चन्द्र केशरवानी निवासी 22/26 खोवा मन्डी थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, 3. मो0 इस्तियाक पुत्र मो0 हलीम निवासी 66 के0 पूरा फते मोहम्मद थाना नैनी जनपद प्रयागराज, 4. टोनी यादव पुत्र स्व0 सुन्दर लाल यादव निवासी 357ए मोहत्सिमगंज थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज, 5. सचिन कपूर पुत्र स्व0 कन्हैया लाल कपूर निवासी 329/446 मीरापुर थाना अतरसुइया जनपद प्रयागराज, 6. अरुण कुमार पुत्र स्व0 सुन्दरलाल निवासी 6/8 अलोपी बाग पंजाबी कालोनी थाना दारागंज प्रयागराज को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हटकेश्वर मन्दिर के निकट स्वरूपरानी पार्क के पास ऊपर घर के कमरे से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से कुल कुल 3,69,002/- रुपए (1,88,312/- रुपए बैंक अकाउण्ट में फ्रीज) व 07 मोबाइल फोन, सट्टा की एन्ट्री सम्बन्धित 01 नोटबुक बरामद की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 21/2025 धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.