April 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज 24अप्रैल25में दलित युवक की हत्या

प्रयागराज 24अप्रैल25में दलित युवक की हत्या

*प्रयागराज 24अप्रैल25में दलित युवक की हत्या

मामले का 24 घंटे में हुआ खुलासा: प्रेम प्रसंग में युवक को जिंदा जलाया, 8 गिरफ्तार*

प्रयागराज: करछना थाना क्षेत्र के ईसोंटा गांव में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक को उसके ही दोस्तों ने पार्टी के बहाने बुलाकर जिंदा जला दिया। इस जघन्य घटना ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक के कुछ दोस्तों के साथ प्रेम संबंध को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने युवक को ठिकाने लगाने की साजिश रची। योजना के तहत, आरोपियों ने युवक को पार्टी करने के नाम पर ईसोंटा गांव के सुनसान इलाके में बुलाया। वहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही करछना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक युवक के साथ एक लड़की को लेकर उनका विवाद चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या करने की योजना बनाई। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने युवक को पार्टी के बहाने बुलाया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर उसे जिंदा जला दिया।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर प्रेम संबंधों में उपजे विवादों के हिंसक रूप लेने की भयावह तस्वीर सामने रखी है। पुलिस आमजन से अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार के विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने का प्रयास करें और कानून को अपने हाथ में न लें। इस त्वरित खुलासे के लिए करछना पुलिस की सराहना की जा रही है, जिसने संवेदनशीलता और तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.