प्रयागराज 10 अगस्त *प्रयागराज में बाढ़ से बिगड़े हालात, गंगा-यमुना खतरे के निशान से ऊपर, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी*…
संगम नगरी प्रयागराज बाढ़ से बेहाल है. प्रयागराज में गंगा और यमुना का पानी रविवार रात खतरे के निशान को पार कर गया. आलम यह है कि रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. कई इलाकों में रास्ते जलमग्न हो गए हैं. आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. स्थिति जस की तस बनी हुई है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि जलस्तर में इजाफे की यही रफ्तार जारी रही तो बाढ़ का पानी शहरी इलाकों में भी पहुंच सकता है.
बाढ़ के कारण उत्पन्न हालात का जायजा लेने के लिए आजतक की टीम छोटा बघाड़ा, फाफामऊ और बख्शी घाट इलाके में पहुंची. ये इलाके बाढ़ के पानी से जलमग्न हो गए हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने बड़ी तादाद में बाढ़ की वजह से अपना घर-बार छोड़कर दूसरे स्थानों पर शरण ले ली है. प्रशासन की ओर से राहत शिविर बनाए गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन भी लगातार जारी है. बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है.

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*ग्राम घनश्याम नगर उर्फ हसनपुर में चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में प्रतिभाग कर विद्यालय वापस लौटे स्काउट गाइड और यूनिट लीडर का हुआ सम्मान*