प्रयागराज उoप्रo9जनवरी2023*पर्यावरण एवं हरे वृक्षों को भारी नुकसान पहुंचा रहे वन माफिया व अवैथ आरा मशीन संचालक!जिम्मेदार मौन*
प्रयागराज जनपद के तहसील सदर अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में इन दिनों वन माफिया एवं अवैथ आरा मशीन संचालकों का कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहा है,सूत्रों की मानें तो जिम्मेदारों की सांठ गांठ से माफियाओं द्वारा इस कार्य को बखूबी अंजाम देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं,जिससे हरे-भरे वृक्षों एवं पर्यावरण पर भारी असर पड़ रहा है!
आपको बता दे कि कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र के तहसील सदर जनपद प्रयागराज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भीखपुर मेड़वारा तीन व अकबरपुर मिर्ज़ापुर तीन व तेवारा एक व कसेंदा में एक अवैथ रूप से आरा मशीनें संचालित हैं,लोगों की मानें तो इन अवैथ आरा मशीनों पर संचालकों द्वारा वन माफियाओं से हरे भरे वृक्षों (इमारतीं लकड़ियों) को खरीद कर उनकी पेड़िया चीरकर मनमाने ढंग से बेंच कर अवैध कमाई कर रहे हैं,तथा पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं,वहीं स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए सूक्ष्म जांच कराये जाने एवं वन माफियों आरा मशीन संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।