प्रयागराज उoप्रo08अगस्त*ट्रैफिक पुलिस न होने के कारण पूरामुफ्ती थाना चौराहे आये दिन लगता है जाम!यात्रियों को करना पड़ता है भारी दिक्कतों का सामना*
जनपद प्रयागराज के अन्तर्गत थाना पूरामुफ्ती चौराहे पर आये दिन अप्पे गाड़ी व भारी वाहनों के चलते क्षेत्रीय जनता व यात्रियों को जाम के झाम से निकलना पड़ रहा है,
आपको बता दें कि प्रयागराज जनपद के अन्तर्गत जी.टी.रोड पूरामुफ्ती थाना गेट व चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस न होने के कारण छोटे,बड़े वाहनों का रेला लगा रहता है,जिससे यात्रियों एवं क्षेत्रीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,वहीं पूरामुफ्ती चौराहे पर टैम्पू स्टैंड न होने के कारण अप्पे चालक वाहनों को जी.टी.रोड पर आड़ा तिरछा खड़ा कर सवारियों के साथ खींच तान कर गाड़ी में बैठाने की होड़ सी लगी रहती है।वहीं पूरामुफ्ती पुलिस इस संम्बंध में मूक दर्शक बनी हुई है।
*रिपोर्ट:राजेश कुमार पूरामुफ्ती*

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*