प्रयागराज़ 14 अक्टूबर 2023* सरकार की जन विरोधी नीतियों से आमजन त्रस्त उज्ज्वल रमण
पूर्व मंत्री ने कोरांव विधानसभा में किया तूफानी दौरा
कोरांव प्रयागराज समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उज्ज्वल रमण सिंह ने दिन शनिवार को विधान सभा कोरांव अंतर्गत खीरी डीही खपटिहा लेडियारी रत्योरा बड़ोखरा कोसफरा एवम नगर पंचायत कोरांव के विभिन्न मुहल्लो में जाकर लोगो के सुख दुख में शामिल हुए और उनके समस्याओं के निराकरण के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित किया।सपा नेता का क्षेत्र में औचक दौरा और मजदूरों किसानों के घर पर पहुंचना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।इस मौके पर सपा नेता ने कहा की देश एवम प्रदेश में वर्तमान भाजपा की सरकार पूर्ण रूप से जन विरोधी है और किसानों मजदूरों के प्रति उदाशीन रवैया निंदनीय है सभी सरकारी महकमा लूट खसोट का अड्डा बना हुआ है बिजली सड़क पानी सिंचाई के लिए लोग तरस रहे है किंतु डबल इंजन की गूंगी बहरी सरकार को कोई फर्क नही पड़ रहा है वह दिन दूर नही जब देश की जनता इन्हे सत्ता से उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी इसके उपरांत सपा नेता ने गत दिनों विद्युत के चपेट में आने से सपा नेता अश्वनी पांडे के गोलोकवासी होने पर उनके आवास पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त किया।चर्चित किसान नेता राजेश पांडे जिला उपाध्यक्ष एवम विधानसभा प्रभारी कोरांव ने पूर्व मंत्री को स्वास्थ्य विभाग और विद्युत विभाग में फैले अनियमितता भ्रष्टाचार को लेकर अवगत कराया जिस पर पूर्व मंत्री ने आश्वासन दिया शीघ्र ही जनहित के मुद्दो को लेकर कोरांव में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।इसी क्रम में नगर अध्यक्ष कोरांव मेहताब खान के नेतृत्व में पूर्व मंत्री उज्ज्वल रमण ने नगर पंचायत कोरांव के आजाद नगर डूडिया बस्ती समेत विभिन्न मोहल्लों में लोगो से मिलकर हाल चाल जाना जहा पर लोगो ने साफ सफाई एवम गंदगी को लेकर अपनी नाराजगी दर्ज कराई।
इस मौके पर मुख्य रूप से जोगेंद्र प्रताप सिंह विनय कुशवाहा प्रमोद मिश्र पयासी मासूक अली विजय केशरी नसीम अली राम गोपाल सिंह रवि सिंह अफजाल अली मोहम्मद आलम पीर मोहम्मद ओम प्रकाश कुशवाहा राधेश्याम यादव राम प्रवेश चौहान सहादत अली पवन सोनकर शिवदानी पाल हरे कृष्ण यादव राजेश्वरी पटेल समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
📰दिल्ली 25नवम्बर 25* दिल्ली में 100 वर्ष पुराना काली माता मंदिर तोड़े जाने पर विवाद
New Delhi25/11/25*NEWS HEADLINES TOP 18 BREAKING NEWS ❣️ 👇🏼
कानपुर नगर 25/11/25*शौचालय संचालक पर गंभीर आरोप: खुद को साधु बताने वाला सर्वेश है आपराधिक मानसिकता का व्यक्ति*