October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़20मई*स्ट्रीट लाइटें एलईडी लाइव खराब, अंधेरे में चोटिल हो रहे नगरवासी: सद्दाम अहमद*

प्रतापगढ़20मई*स्ट्रीट लाइटें एलईडी लाइव खराब, अंधेरे में चोटिल हो रहे नगरवासी: सद्दाम अहमद*

प्रतापगढ़20मई*स्ट्रीट लाइटें एलईडी लाइव खराब, अंधेरे में चोटिल हो रहे नगरवासी: सद्दाम अहमद*

*प्रतापगढ़:* समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी लोगों से मुलाकात की और हालचाल जाना नगर पंचायत सिटी में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।लोगों को आने-जाने वाले मार्गों पर स्ट्रीट लाइटें एलईडी लाइट लगाई गई थी। पर 90% लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। इसके चलते नगर पंचायत में अंधेरा पसरा हुआ है।नगर पंचायत की अधिकतम नाली वह सड़क टूटा हुआ है इस पर अंधेरा रहने से लोग आए दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं। जगह-जगह नालियों से पटिया गायब हैं। मार्ग पर नाली टूटी होने के कारण कीचड़ जमा हो जाता है। जो गड्ढे मार्ग पर बने हुए हैं नाली टूटी होने के कारण पानी जमा हो जाता है और आने-जाने में यह पता नहीं चलता कि सड़क पर गड्ढ़ा भी है। यदि लोग बाइक से गुजरते है तो गड्ढों में अक्सर फंस जाते हैं। अंधेरा होने के कारण नगरवासी गिर जाते हैं और चोट लग जाती है

Taza Khabar