September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़26सितम्बर25*प्रसिद्ध कथावाचक देवब्रत जी महाराज के निवास पटौवा हाथीगांव में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे राजा भैया*

प्रतापगढ़26सितम्बर25*प्रसिद्ध कथावाचक देवब्रत जी महाराज के निवास पटौवा हाथीगांव में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे राजा भैया*

प्रतापगढ़26सितम्बर25*प्रसिद्ध कथावाचक देवब्रत जी महाराज के निवास पटौवा हाथीगांव में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुचे राजा भैया*

*दु:खद घटना की सूचना मिलने पर लखनऊ से सीधे आचार्य संतोष जी महाराज व देवव्रत जी महाराज के निज निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक माननीय राजा भइया जी*

*प्रतापगढ़।*

*सड़क हादसे में प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य देवव्रत जी महाराज के मासूम बेटे की हुई मौत भाई शिवम शुक्ला की हालत गंभीर, पत्नी भी घायल, देवब्रत महराज की पत्नी भी घायल,कल रात 11 बजे के बाद की घटना। प्रयागराज के मलाका के पास हुआ हादसा।

प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के देवब्रत महाराज का है घर।
आज *कुंडा विधानसभा क्षेत्र के बटउआ, परसीपुर* निवासी *प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य देवव्रत जी महाराज* के सुपुत्र के आकस्मिक निधन तथा उनके परिजनों के सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने का *अत्यंत दु:खद समाचार* प्राप्त होते ही *जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. श्री राजा भइया जी* ने उनके घर पहुंचकर *गहरा शोक व्यक्त* किया।

*लखनऊ प्रवास* के दौरान इस *हृदयविदारक घटना* की जानकारी मिलते ही वे तुरंत उनके *निज-निवास* पर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। इस कठिन घड़ी में उन्होंने उनके परिवार को सांत्वना देते हुए *ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की*।

*यह क्षति अपूर्णीय है, दु:ख की इस घड़ी में पूरा जनसत्ता दल परिवार आचार्य देवव्रत जी महाराज के परिवार के साथ खड़ा है।*

जय सियाराम जी ईश्वर सभी की रक्षा करें और उस दिव्यगत आत्मा को शांति दे और जो गंभीर रूप से घायल है उनकी सड़क रक्षा करें और वहां पर सदैव अपना आशीर्वाद बनाए रखें ईश्वर के चरणों में प्रार्थना करता हूं और उसको जल्दी से स्वस्थ करें

Taza Khabar