प्रतापगढ़26जुलाई24*खुले ट्रांसफार्मर के करंट से गाय की मौत*
ब्लाक बाबागंज अंतर्गत स्थित नगर पंचायत हीरागंज में नया का पुरवा से मसवन की ओर जाने वाली रोड के मोड पर जमीन पर रखा हुआ है एक ट्रांसफार्मर।
करंट की चपेट में आने से शुक्रवार को सुबह एक गाय की हो गई मौत।
ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर को खंभे पर रखने के लिए अवर अभियंता को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया,परंतु विद्युत विभाग के अभियंता अविनाश कुमार द्वारा प्रकरण में कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी।
जिसके चलते आवारा पशुओं की आए दिन हो रही है मृत्यु ।
20 दिन के अंदर हुए दो हादसे।
जेई अविनाश कुमार ने बताया कि खुले ट्रांसफार्मर की जल्द ही बैरिकेटिंग की जाएगी।
मामला प्रतापगढ़ जिले के हीरागंज नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 15 ,नया पुरवा का मामला।
*देवी शरण मिश्र संगम*
8938993900
8707604002
More Stories
सहारनपुर13अक्टूबर25*अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमिर खान मुत्तकी के भारत दौरे से पाकिस्तान बौखलाया।
बिहार13अक्टूबर25*बिहार में तीसरा फ्रंट* –