प्रतापगढ़26अक्टूबर25**यूपी प्रतापगढ़ कुंडा से बड़ी खबर*
प्रतापगढ़*खड़े धान की फसल पर जेसीबी चलवाकर फसल को किया नष्ट और बिना फसल कटे रास्ता बना रहे प्रधान प्रतिनिधि अपनी दबंगई से*
*जिस किसान की फसल नष्ट किए हैं उसके घर ना तो नोटिस का आदेश दिया गया और ना बिना जानकारी के जबरदस्ती बना रहे हैं रास्ता।*
*बिना कुंडा तहसील प्रशासन के आदेश से कानूनगो और प्रधान प्रतिनिधि बनें हुए हैं तहसीलदार*
*किसान अपनी फसल को एक बच्चे की तरह देखभाल करता है जब फसल पकने पर आई तो प्रधान प्रतिनिधि और कानूनगो ने जेसीबी चलवा कर फसल को नष्ट कर दिया*
*अभी तक योगी सरकार में सुने थे माफिया का घर तोड़ने में काम आता है जेसीबी से पर कुंडा तहसील में किसानों की खड़ी फसलों को नष्ट करने में काम आ रहा है*
*बिहार विकास खंड की सिया ग्राम पंचायत के सुदीन का पुरवा गांव में खड़े धान की फसल पर जेसीबी चलवाकर जबरन रास्ता बनवाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव ने ग्रामीणों की आपत्ति व स्थगन के बावजूद खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर दिया।*
*गौर करने वाली बात यह है कि ग्राम पंचायत की निर्वाचित प्रधान छोटेलाल सरोज हैं, लेकिन पंचायत संचालन की पूरी जिम्मेदारी कथित रूप से रामकुमार यादव ही निभाते हैं।*
*ग्रामीणों का कहना है कि बिना किसी प्रशासनिक अनुमति और भूमि स्वामित्व की वैधता के जबरन रास्ता बनवाया जा रहा है, जिससे छोटे किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई*
*पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।*

More Stories
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना महावन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 564 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना सुरीर पुलिस द्वारा अभियुक्त एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 पौआ अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना बल्देव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 17 किलो 872 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।*