October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रतापगढ़25अगस्त25*परिजनों से नाराज होकर घर से भागी लड़की, सोशल मीडिया ने फिर साबित की अपनी प्रासंगिकता...

प्रतापगढ़25अगस्त25*परिजनों से नाराज होकर घर से भागी लड़की, सोशल मीडिया ने फिर साबित की अपनी प्रासंगिकता…

प्रतापगढ़25अगस्त25*परिजनों से नाराज होकर घर से भागी लड़की, सोशल मीडिया ने फिर साबित की अपनी प्रासंगिकता…

लीलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेजगढ़ की रहने वाली फरहीन उम्र लगभग 16 वर्ष परिजनों की डांट से नाराज होकर आज सुबह घर से भाग गई थी।

प्रयागराज जाने वाली रोडवेज की बस UP 72 BT 2836 में सवार होकर प्रयागराज पहुंची थी।

बीच रास्ते में लड़की को परेशान देख जब बस कंडक्टर ने उससे बात की तो काम दिलवाने की बात करके रोने लगी।

बस की महिला परिचालक ने फरहीन को बहुत समझाया कि लड़की का शहर में अकेले इस तरह से जाना सुरक्षित नहीं है।

लेकिन वह बार बार काम दिलवाने की बात कह रही थी और घर न जाने कि जिद पर अड़ी थी।

बहुत समझाने पर जब वह आने को राजी हुई लेकिन घर का पता पिता का नाम नहीं बता रही थी।

सोशल मीडिया न्यूज़ ग्रुप प्रतापगढ़ की ताजा खबरें की सक्रियता एक बार फिर सार्थक साबित हुई।

लीलापुर थाने पर तैनात एस आई गिरीश त्रिवेदी मय टीम भूपियामऊ चौराहे पर पहुंचे।

वहां बस से उतारकर लड़की को सुरक्षित थाने पर ले जाया गया।

जहां से उसे परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।